खेलगाँव ने पीपरतराई को 7 रन से हराकर क्वाटर फाइनल में पहुचा
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर....... खेलगाँव नवागॉंव ने पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में पीपरतराई कोटा टीम को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया है इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पोंडी रतनपुर में 20 नवंबर से किया जा रहा है
जिसमे दूसरे राउंड के खेले गए मैच में पिपरतराई कोटा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी के लिए खेलगाँव नवागॉंव टीम को आमंत्रित किया खेलगाँव ने निर्धारित 6 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए खेलगाँव की ओर से सबसे अधिक रन विक्की जायसवाल ने 4 छक्के व 2 चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए व किशन सिदार ने 1 छक्के व एक चौके की मदद से नाबाद 14 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 2 विकेट प्राप्त किया 68 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुवे पीपरतराई की टीम अंतिम ओवर की अंतिम बॉल पर 6 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच विक्की जायसवाल को घोषित किया गया जिसे ग्राम पंचायत पोंडी के सरपंच रमाकांत मरकाम द्वारा मैडल पहनाया गया मैच के निर्णायक थानेश्वर कश्यप व सुरेन्द निर्मलकर थे व स्कोर जीत कश्यप थे विजेता टीम में - गोविंदा जायसवाल (कप्तान), किशन सिदार(उपकप्तान), ओमकार जायसवाल ,विक्की जायसवाल, विकास जायसवाल,रमेश श्याम,संजय मरावी,अजित श्याम, सुनील श्रीवास,गोपी कैवर्त,सत्यदेव कैवर्त,अनिल श्रीवास, अजय श्याम, देवानंद साहू आदि शामिल थे टीम के क्वाटर फाइनल पहुचने पर डॉ.सूर्यप्रकाश जायसवाल , गुलाब सिंह श्याम, परमानंद जायसवाल, ईश्वर श्याम, विष्णु सिदारा, प्रकाश जायसवाल आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.