जिला सिवनी मध्यप्रदेश
स्कूल बस और यात्री बस में भिड़ंत, ड्राइवर का पैर कटा
बरघाट रोड में हुआ हादसा
सी एन आई न्यूज
सिवनी
डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बरघाट रोड में मंगलवार सुबह करीबआठ बजे स्कूल बस और यात्री बस की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस चालक का पैर कट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूघरवाड़ा के उदय पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 22 पी 0420 बरघाट से तीन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी तभी इंदौर से बालाघाट आ रही नंदन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 4101 ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल बस का चालक बरघाट निवासी दशरथ टेंभरे गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तीनों छात्र सुरक्षित हैं। मौके पर पुलिस जांच कर रही है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.