विधानसभा आम निर्वाचन 2023
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं जिला अधिकारियों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
मोहला 07 नवंबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज मतदान दिवस पर मोहला के बाजार चौक स्थित प्राथमिक शाला मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर ने यहां मतदान कर जिले के मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदान करने से देश की लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूती मिलती है। उन्होंने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता देते हुए कहा कि मतदान का अधिकार देश का भविष्य और आने वाले भविष्य को निर्धारित करता है। इस अवसर पर जिला में पदस्थ अधिकारी सयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, तहसीलदार सुश्री संध्या नामदेव, सीईओ मोहला श्रीमती कंचन वाल्दे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.