लोकेशन/ सिमगा
रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
मों. नं.9399627970
ग्राम पंचायत नवागांव में एक दंत गणेश समिती के द्वारा धन के देवी मां लक्ष्मी का स्थापना किया गया है।
सिमगा: सिमगा ब्लॉक से महज कुछ ही दूरी में स्थित ग्राम पंचायत नवागांव में एक दंत गणेश समिती के द्वारा धन के देवी मां लक्ष्मी का स्थापना किया गया है। ज्ञात हो कि नवागांव मे पहिली बार दीपावली के अवसर पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित किया गया है, जिससे की ग्राम में दीपावली पर्व पर उल्लास का माहौल रहेगा ।
हालांकि प्रतिवर्ष ध्रुव समाज के द्वारा समस्त ग्रामवासी के सहयोग से गौरी - गौरा की स्थापना की जाती है।
एक दंत गणेश समिति के सदस्य किशोर साहू ने बताया की समिती व ग्रामवासियों के सहयोग से दीपावली में मां लक्ष्मी का मूर्ति स्थापना किया गया है।
देवी की मूर्ति की स्थापना लक्ष्मी पूजा दिन के सुबह 9 बजे किया गया वही विसर्जन का कार्यक्रम दो दिन बाद यानी मंगलवार को किया जाएगा।
मुख्य आयोजक एक दंत गणेश समिती है,
जिसके सदस्य अनिल, हेमंत, पप्पु, प्रेमलाल, पुष्पेंद्र, बलराम, अंगद, गजानंद, परमेश्वर, मिथलेश, अशोक, पियूष, तोरण, चेतन, हेमलाल, मनोज, राजा, कैलाश, गणेश, शिवकुमार, मृत्युंजय, होमेश्वर्, मीनेश, मुकेश, ओंकार आदि है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.