खैरागढ़-कचरा मुक्त शहर सर्वेक्षण के लिए शहर मे तीन दिन सर्वे कर वापस लौटी दिल्ली की दो सदस्यीय टीम हर बार बेहतर प्रदर्शन के बाद इस साल भी अच्छी रैंकिंग की उम्मीद बढ़ी,
सड़क, नाली सफाई के साथ देखी शौचालयों मे व्यवस्था
खैरागढ़ । शहर की स्वच्छता जांचने पहुँची दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने शहर के बीस वार्डों में पहुँच सफाई व्यवस्था देखी । स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान कचरा मुक्त शहर में नगरपालिका क्षेत्र का सर्वेक्षण करने पहुँची दिल्ली की दो सदस्यीय टीम ने शहर के बीसों वार्ड में तीन दिन तक गोपनीय सर्वेक्षण कर मौका मुआयना किया और लोगों से फीडबैंक भी लिए । सर्वेक्षण के दौरान कचरा मुक्त शहर सर्वे में शहर के सड़को की सफाई, नालियों की सफाई और जालियों की व्यवस्था, कचरा उठाव की निरंतरता, शौचालयों की सफाई और वहाँ पालिका द्वारा बनाई गई व्यवस्था का जायजा लिया। इसमे शहर के प्रमुख मार्गों में कचरा नियंत्रण की कार्यवाही, स्वच्छता कर्मियों द्वारा किए जाने वाली सफाई, नाली से कचरा निकालने की बनाई गई व्यवस्था जगह जगह नालियों को जालियों द्वारा ढके जाने की व्यवस्था और सफाई का जायजा लिया गया। शौचालयों मे सफाई व्यवस्था, कचरा नियंत्रण कार्यवाही भी टीम ने अपने फीडबैंक मे शामिल किया । तीन दिन तक सर्वे के बाद दो सदस्यीय दल अपनी रिर्पोट तैयार कर रवाना हो गया। पालिका द्वारा दी गई बेहतर फीड से इस बार भी रॉकंग में उछाल की संभावना बढ़ गई है ।
बेहतर सफाई से बढ़ रहा रैंक
शहर में कचरा निपटान, सड़क, नाली सफाई, शौचालयों मे व्यवस्था के मामले में पालिका की बेहतर कार्यवाही का हर साल फायदा मिल रहा है । पिछले चार सालों मे स्वच्छता सर्वेक्षण मे पालिका का रैंक बेहतर कार्यों के चलते लगातार आगे बढ़ा है । इसके चलते बार भी बेहतर रैंकिग की उम्मीद है। शहर मे सफाई अभियान के लिए पालिका द्वारा अतिरिक्त स्वच्छता कमांडो लगाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। घर घर कचरा संग्रहण कार्य बेहतर चलने के साथ साथ सड़को की रोजाना सफाई को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है । सड़क की रोजाना सफाई के लिए दर्जन भर से अधिक महिला सहित पुरूष स्वच्छता कर्मियों को तैनात कर रोजाना प्रमुख मार्गों की सफाई कराई जा रही है। नालियों की सफाई के लिए चार सदस्यीय दल तैयार कर हर वार्ड मे रोटेशन के तहत नालियों की सफाई, कचरा निपटान कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करने मे पालिका प्रशासन जूटा हुआ है। शौचालयों में पानी बिजली के साथ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था बनाई गई है शहर के बीस वार्डों मे 22 सार्वजनिक शौचालयों का वार्डवासियों द्वारा रोजाना उपयोग किया जाता है । इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था निर्धारित किए गए है। जिसकी मानिटरिंग भी कराई जा रही है।
कचरा संग्रहण में जुटी स्वच्छता दीदियां
शहर मे घर घर कचरा संग्रहण में 49 महिला स्वच्छता दीदियों की टीम जूटी है। रोजाना घरा से कचरा संग्रहण के बाद इसे एसएलआरएम सेंटर में ले जाकर निपटान किया जा रहा है। स्वच्छता दीदियों द्वारा कचरो से विभिन्न रोजगारमुलक कार्यों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है । इसमें वर्मी कम्पोस्ट सहित अन्य सामानो का निर्माण कर बाजारो मे बिक्री कराई जा रही है। हाथ रिक्शा के साथ साथ स्वच्छता दीदियों को बैटरी चलित रिक्शा भी उपलब्ध कराए गए है। ताकि समय पर कचरा संग्रहण कार्य पूर्ण किया जा सके । स्वच्छता कमांडो टीम गठन कर नालियों से कचरा निकालने, आवश्यक सेवाओं और निर्देशों के दौरान स्वच्छता कार्य पूरा कराया जा रहा है।
कचरा मुक्त शहर अभियान के तहत दिल्ली की दो सदस्यीय दल ने शहर में तीन दिन तक स्वच्छता सर्वेक्षण किया । इस दौरान सड़क सफाई, नाली सफाई और शौचालयों में सफाई सहित अन्य व्यवस्था देखी । इस बार भी बेहतर रैंकिंग की उम्मीद है ।
प्रमोद शुक्ला सीएमओ नगरपालिका खैरागढ़
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.