मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण संपन्न
3 दिसंबर को जांजगीर के शासकीय नवीन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पेण्ड्रा भाठा में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गणना
जांजगीर-चांपा 29 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अन्तर्गत 3 दिसंबर रविवार को जांजगीर के शासकीय नवीन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, पेण्ड्रा भाटा में होने वाली मतगणना हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य की उपस्थित में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने मतगणना पर्यवेक्षक, सहायकों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ सी.एस. राठौर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना प्रक्रिया, रिकार्ड किये गए मतों का लेखा तैयार करना, प्रारूप 17 सी को भरना एवं मतगणना करने की बारीकियों को लेकर आवश्यक प्रपत्र भरने तथा किसी प्रकार की त्रुटियां सामने आने पर उसके समाधान के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना की प्रक्रिया की बारीकी को समझ कर निर्धारित प्रपत्रों को त्रुटिरहित एवं सावधानी से भरने की जानकारी दी। इसी प्रकार मास्टर ट्रेनर श्री सुरेश पटेल ने व्हीव्हीपैट पर्चियां गणना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के.खंुटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.