Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 10, 2023

विधिक सेवा दिवस के अवसर में पेंटिंग स्पर्धा में कु़़मायावती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 विधिक सेवा दिवस के अवसर में पेंटिंग स्पर्धा में कु़़मायावती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 




खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई। माननीय छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव के अध्यक्ष/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनंदगांव श्री आलोक कुमार निर्देशानुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव श्री देवाशीष ठाकुर एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छुईखदान / व्यवहार न्यायालय छुईखदान के न्यायाधीश संजूलता देवांगन के मार्गदर्शन में दिनांक 9 नवंबर 2023 को शासकीय हाई स्कूल घिरघोली एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना मे विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिविर के माध्यम से PLV  श्री सनील कुमार के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी निशुल्क विधिक सहायता , नालसा  कि विभिन्न योजना की जानकारी एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी देकर पंपलेट वितरण किया गया इसके पश्चात पेंटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल घिरघोली एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना छात्र-छात्राओं द्वारा  उत्साहवर्धन से पेंडिंग स्पर्धा में भाग लिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग किया गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल घिरघोली  के कक्षा दसवीं के छात्रा कु़़ मायावती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान में खिलेश रजक व तीसरे स्थान कु ़ हरेलिया ने प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना मे भी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी योगिता जंघेल एवं द्वितीय स्थान पर कुमारी कालेश्वरी व तृतीय स्थान पर भोजेंद्र कुमार ने प्राप्त कर शासकीय प्राथमिक शाला पुरैना का नाम रोशन किए हैं

शासकीय हाई स्कूल घिरघोली एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना पेंडिंग स्पर्धा में विजेता छात्र-छात्राओं को  ट्रॉफी/ शील्ड, मेडल तथा प्रगति पत्रक देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उक्त कार्यशाला में शासकीय हाई स्कूल घिरघोली के प्राचार्य श्री आनंद कुमार वहने , श्री सुनील कुमार यादव , श्रीमती ज्योति जडेजा, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती सुनीता सिंह, एवं शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना प्रधान पाठक श्री तुलेश्वर सेन एवं अन्य शिक्षकगण  तथा छात्र-छात्रगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad