Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, November 20, 2023

कंचनपुर में होगा राश पूर्णिमा पर भव्य आयोजन - सरपंच राजेश साव

 कंचनपुर में होगा राश पूर्णिमा पर भव्य आयोजन - सरपंच राजेश साव



महासमुंद जिला पिथौरा ब्लाक के अंतर्गत एवं बसना विधानसभा के गांव कंचनपुर जहां हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी राश पूर्णिमा का   होगा भव्य आयोजन ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम कंचनपुर में कई वर्षों से चलते आ रहा यह राश पूर्णिमा जिसमें 5 दिन तक रंगारंग कार्यक्रम होता है तथा अंतिम पांचवा दिन में 365 दीपदान कर गांव की एवं क्षेत्र की हर दुख संकट को दूर करने की श्रद्धा रखते एक साल में 365 दिन होते हैं इस प्रकार हर दिन के हिसाब से 365 दिन जलाकर गांव के क्षेत्र के सारे दुख संकट को दूर किया जाता है लोगों का मानना है कि श्री राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना किया जाता हैं सुबह 6 बजे तथा शाम 7 बजे सभी ग्रामवासी एवं श्रद्धालुओं पूजा आरती में सम्मिलित होते हैं , वहां जो भी श्रद्धा मन से जाते हैं उन सभी श्रद्धालुओं भक्तों का मनोकामना पूर्ण होता है , रायपुर , बिलासपुर , कोरबा , जगदलपुर , कटक , भुगनेस्वर , और छत्तीसगढ़ , ओड़िसा बहुत दूर से आए श्रद्धालुओं को उनके रहने खाने का व्यवस्था भी किया जाता है , हर रात रंगारंग कार्यक्रम डी जे डांस प्रतियोगिता , गम्मत , छत्तीसगढ़ी नाटक पार्टी , मीना बाजार, एवं तरह -तरह की दुकानें भी लगती है , श्रद्धालुओ , दर्शकों की काफी भीड़ हजारों की संख्या में लगी रहती है इस बार ग्रामवासियों के द्वारा रात्रि कालीन कार्यक्रम 23 /11/2023 से 27/11/2023 तक इस प्रकार है प्रथम रात्रि 23 तारीख गुरुवार कलश यात्रा एवं श्री राधा कृष्ण का मूर्ति स्थापना , 24 तारीख रात्रि शुक्रवार को रामायण (1)आंचल मानस परिवार रीकोकला (सपोस) (2) श्री राम जानकी मानस परिवार (रायगढ़ )रागिनी चौहान 25 तारीख रात्रि शनिवार भागवत (1)कीर्तन पार्टी चकरदा (सरायपाली) (2)नगेडी (राजादेवरी ) (3) पोटापारा बसना  दिनांक 26 तारीख रात्रि रविवार राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता। ( दसवां वर्ष )27 तारीख रात्रि सोमवार गम्मत गवई के हीरा नाच पार्टी (जेवरा) (2)  रंगधारा छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी गरियाबंद (छुरा) का कार्यक्रम सम्मिलित है , श्री राश पूर्णिमा को सफल बनाने में गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल ,सरपंच राजेश साव ,हरिलाल सिदार , सीताराम पटेल ,पुनीत लाल साहू , पूर्व सरपंच करमसिंग साव ,राधेश्याम पटेल , सागर पटेल ,तेजलाल पटेल , परती सिदार,हेमराज सिदार , बुंदराम सिदार, काशीनाथ पटेल , हेमकुमार पटेल ,पंच  मोहन पटेल , तेजराम पटेल ,फ़गुलाल रात्रे ,श्रवण पटेल ,बंशीधर पटेल , खगेश्वर पटेल ,पालेश्वर यादव , कोटवार रोहित चौहान , केतन पटेल , मुन्ना पटेल , अरुण पटेल , रंजिलाल चौहान , श्रीधर चौहान ,जीवन लाल साहू , सेतराम पटेल ,बिंदा प्रशाद पटेल , रोहन पटेल , कृपाराम पटेल, हराधन पटेल , वेदराम पटेल , पंचराम साहू , बसंत पटेल ,जितेंद्र पटेल , नंदू पटेल , रोहित पटेल , दिनेश पटेल , संतराम पटेल , सनत पटेल,  जलसाय पटेल , हितेश पटेल ,अशोक पटेल ,वीरेंद्र सिदार, घासीयाराम पटेल , रविशंकर साव , बरुन साहु , गिरधर ,वासुदेव पटेल ,मानसिंह सिदार , विजय रात्रे  ,संतोष सोनी, बरातू पटेल , संदीप पटेल , हरिचंद्र पटेल , जनकराम पटेल , राहुल पटेल , सुमित पटेल ,मनीष सिदार, सूरज साव , टेकराम पटेल , हरीश पटेल ,गोभीर पटेल ताराराम साव एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहता हैं ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad