मुरैना के गौसेवको का दिल्ली मे हुआ सम्मान
मुरैना मध्यप्रदेश। आज विश्व युवा केंद्र चाणक्य पुरी दिल्ली में विभिन्न राज्यों से 7 नवंबर 1966 में शहीद हुए गौ भक्तों को श्रद्धांजलि देने हेतु और आत्मनिर्भर गौशालाओं का सम्मान और गौउत्पाद गौप्रेमी गौ विचारक जो इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित करने हेतु बुलाया गया इस अवसर पर गोपाल मणि महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली द्वारकाधीश मंदिर श्री वागीश जी केंद्रीय मंत्री मतस्य पालन पशु पालन डेयरी मंत्री भारत सरकार श्रीपुरुषोत्तम रुपाला जी द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से लोग एकत्रित हुए थे , इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए गौ उत्पाद बनाने वाले गौ प्रेमियों ने अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय की स्टाल भी लगाई गोबर पेंट गोबर मूर्ति गोबर के दिए गोबर के आभूषण डेकोरेशन आइटम यह कार्यक्रम गौ समग्र नामक संस्था द्वारा आयोजित किया गया था इसकी प्रमुख मोनिका अरोड़ा जी ने सभी को प्रेमी को भक्तों को सेवकों को सम्मानित करवाया जिसमें मुरैना से गए विश्व विख्यात मूर्तिकार दिलीप गोयल जो गोबर से मूर्तियां बनाते हैं और गौ सेवक रुद्रप्रताप सिंह जो असहाय , दुर्घटनाग्रस्त गायों और जीवों का उपचार करते हैं उन्हें सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.