Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, November 7, 2023

घर से टिफिन लेकर परिवार सहित प्रचार कर रहें अमित बघेल के समर्थक!

 रिपोर्टर रोहित वर्मा 

लोकेशन खरोरा


घर से टिफिन लेकर परिवार सहित प्रचार कर रहें अमित बघेल के समर्थक!


खरोरा:--

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना समर्थित राजनीतिक पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजनीति में नए अध्याय लिख रही है, पार्टी के समर्थक घर से टिफिन लेकर परिवार सहित अपने उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं, धरसींवा विधानसभा से प्रत्याशी अमित बघेल का खरोरा नगर जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ नगर के लेखक पत्रकार गजेंद्ररथ अपने पूरे परिवार के साथ दिखे वहीं CKS के सेनानी चुनावी पर्चा बांट रहे थे, गजेंद्ररथ से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे शुरू से ही छत्तीसगढ़ियावादी विचारधारा से प्रभावित हैं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से 10 वर्षों से जुड़े हुए हैं और लगातार छत्तीसगढ़िया संस्कृति भाषा व कलेवा-सवांगा को प्रमोट कर रहे हैं, अमित बघेल से उनकी मुलाकात पत्रकारों के एक कार्यक्रम में हुआ उनका कहना है कि अमित बघेल की बातों ने उनके विचारों ने उन्हें बरबस खिंच लिया और तब से वे साथ हो लिए।


अमित बघेल की पहचान एक तेजतर्रार छत्तीसगढ़ियावादी की है जो लगातार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं कई बार जेल यात्रा कर चुके हैं, राजनीतिक दल बनाकर चुनावी मैदान में आने को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि आखिर जब सरकारों को छत्तीसगढ़ की अस्मिता और छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान से कोई दरकार ही नही तो छत्तीसगढ़िया जनमानस क्यों उन्हें वोट करे, उन्होंने बताया कि जनता के बीच से ही यह मांग उठी की विधानसभा जाकर उनके  हितों की रक्षा की जाए और फिर राजनीतिक दल का निर्माण कर प्रजातंत्र के उत्सव में जनाधिकारों के लिए जनआंदोलन की तरह चुनावी मैदान में उतरे हैं।


राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के धन बल का आगे JCP और अमित बघेल खुद को कहां पाते हैं कि सवाल पर बघेल ने कहा कि वे जनभावना का सम्मान कर मैदान में उतरे हैं और जनता स्वमेव अपनी माटी के लिए काम कर ही है, उनके समर्थक अपना पैसा लगाकर घर से टिफिन लेकर परिवार सहित हर दिन प्रचार कर रहे हैं, धरसींवा विधानसभा के साथ ही पूरे प्रदेश में उनकी पार्टी के उम्मीदवार जनसमर्थन से आगे बढ़ रहे हैं उन्होंने दावा किया कि 46 सीट पर हम चुनाव लड़ रहे हैं और छत्तीसगढ़िया समाज उनके लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं,ज्यादा से ज्यादा सीट JCP जीत कर आ रही है।


बताते चले कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का अनाउंसमेंट अभी लगभग 20 दिन पहले हुआ है पर इनकी गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना लगातार 10 सालों से प्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं।

अब देखना होगा, एक गैरराजनीतिक संगठन का राजनीतिक पार्ट प्रदेश की सत्ता तक कैसे पहुंचती है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad