राजनांदगांव
प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा पहुंची M/S टेमरी
राजनांदगाँव मुख्यालय से लगभग 30 किमी की दूरी पर स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टेमरी संकुल सलोनी मे विगत कई वर्षों से शाला परिवार द्वारा प्रतिवर्ष बाल विज्ञान मेला एवं बाल मंडई का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी क्रम मे इस वर्ष भी24 नवंबर 2023 को छात्र छात्राओं पालको व शिक्षकों द्वारा बाल विज्ञान मेला एवं बाल मंडई का आयोजन किया गया। जिसमें पुरे संकुल से दर्जनों शिक्षक, पालक, व सैकड़ों छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए। शाला के छात्र छात्राओं के द्वारा 100 से अधिक प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं द्वारा मजेदार व्यंजनों के साथ मंडई को और भी रसदार, स्वादिष्ट व मजेदार बना दिया गया।
शाला का वातावरण बहुत ही शिक्षाप्रद, प्रिंटरिच, 2-2स्मार्ट टीवी, वाई-फाई सुविधा, कम्प्यूटर प्रिंटर आदि टेक्नालॉजी से परिपूर्ण है जिसे देखकर कहा जा सकता है "स्मार्ट शिक्षक स्मार्ट शाला"।
समापन समारोह में प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के अशोक कुमार जंघेल जी ने कहा की इस प्रकार के आयोजन के द्वारा बच्चों मे अंधविश्वास दूर होंगे व वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.