राजनांदगांव
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिला के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में एम0सी0पी0 लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही है कार्यावाही।
दिनांक 07.12.2023 को मोटर व्हीकल एकट के तहत 88 प्रकरणों में 88 वाहन चालकों से 9,000/-रूपये समन शुल्क वसूल कर यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईस दी गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है की अपने अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग करें जिस पर जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा एमसीपी लगाकर आने जाने वालों वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है जिस पर ओपी चिचोला पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 07 प्रकरणों में 07 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यातायात राजनांदगांव पुलिस द्वारा बिना नंबर/नंबर प्लेट पर कार्यवाही 02 प्रकरण, बिना लायसेंस/मौके पर कागजात पेश न करने वाले के 02 प्रकरण, तीन सवारी के 02 प्रकरण, रिफले क्टर नही लगाने वाले के 2 प्रकरण, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना लालबाग पुलिस द्वारा 05 प्रकरण में 05 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना सोमनी पुलिस द्वारा 12 प्रकरणों में 12 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। थाना छुरिया पुलिस द्वारा 40 प्रकरणों में 40 व्यक्तियों, थाना घुमका पुलिस द्वारा 11 प्रकरणों में 11 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यावाही कर कुल 88 प्रकरणों में 88 वाहन चालकों से 9,000/-रूपये समन शुल्क वसूल कर यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात नियमों का उल्लघंटन करने वालों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.