सड़क दुघर्टना में पति पत्नी की मौत, बच्चा घायल
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कार ने सामने से मारी टक्कर
मुरैना। मुरैना में शादी विवाह में शामिल होने जा रहे थे। एक बाइक सवार को कार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों को मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मुरैना में लाया गया , जहां चिकित्सकों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया, इसी साथ घायल बच्चे को ग्वालियर रैफर कर दिया, घटना शुक्रवार की दोपहर की है।
बता दें कि बाइक सवार सुनील सेन,
अपनी पत्नी सीमा सेन, और उसके बेटे विशाल को मोटरसाइकिल पर बैठालकर शादी विवाह में भाग लेने जोहा गांव के पास बड़े पुरा गांव जा रहे थे। अभी वो माता बसैया क्षेत्र के इकहरा गांव के पास पहुंचे ही थे, इस दौरान सामने से आई तेज रफ्तार एक अर्टिका कार जिसका नम्बर Gj27d H0351 है उनकी बाइक ने मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, बाइक चला रहे सुनील सेन की मौके पर मौत हो गई, उनकी पत्नी व बेटे को उनके साथ में एंबुलेंस से जिला अस्पताल में मुरैना में लाया गया , जहां पहुंच पर डाक्टर ने पत्नी सीमा सेन को मृत घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल सुनीलके बेटे विशाल को डाक्टर ने ग्वालियर रैफर कर दिया है। अब वहां इलाज चल रहा है।
इस दुघर्टना में अर्टिका भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने कार को जप्त किया है। इसी के साथ ही कार चालक मौके का फ़ायदा उठा कर भाग गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.