पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन का नेक काम.. गनियारी शासकीय अस्पताल में नवजात शिशु के लिए उपलब्ध कराएं 100 जोड़ी गर्म कपड़े।
500 महिलाओं को उपलब्ध करा चुकी है रोजगार ।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर की ओर से सामाजिक सरोकार के कार्य निरंतर बढ़चढ़ कर किये जाते रहे हैं। पूर्व में भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों को आटा चक्की, बिस्कुट मेकिंग मशीन अदि प्रदाय की जा चुकी है। इस श्रंखला में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के अस्पताल में जरुरतमंद लोग अपना उपचार कराने आते हैं। उनके पास कई बार बच्चों के लिए ठंण्ड के मौसम में कपड़े नहीं होते हैं। इन्ही सब को देखते हुए पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन बिलासपुर की अध्यक्ष पायल लाठ ने जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी अस्पाल में गरम कपड़ों का वितरण किया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य सहयोग से परमानंद भास्कर, अनिल बामने, राधा मरावी एवं पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन बिलासपुर की अध्यक्ष पायल शब्द प्रकाश लाठ, पूनम, मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। बता दें कि पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा लगातार सामाजिक क्षेत्र में सहयोग का कार्य किया जाता है। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा अब तक 500 से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा चुका है। लगातार अलग-अलग क्षेत्र में जाकर सामाजिक रूप से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की मदद करने का काम किया जाता रहा है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.