पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :--
लाइफ अकडमी स्कूल में 2 दिवसी मेला का आयोजन
कांकेर जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र परलकोट पखांजुर के लाइव अकडमी स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें सकड़ो की संख्या में बच्चे भाग लिया बच्चो द्वारा मानव जीवन में काम आने वाले एवं भविष्य में उपयोग होने वाले मशीनों का माडल बना कर प्रस्तुत किया गया जिसकी जानकारी विस्तृत रूप से सभी आने वाले मुख्य अतिथि एवम अभिभावक को दिया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पखांजुर के एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आशिम राय,ने इस सफल कार्यक्रम को बच्चो के लिए जरूरत मद और क्षेत्र के लिए फायदे मद कहा
महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बड़ चर कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की सराहना की
ओर वही स्कूल की प्राचार्य द्वारा स्कूल पूछ जर जर मार्ग पर बच्चो की आने जाने की असुविधा की समस्या को लेकर शासन -प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की जिसपर भाजपा के अशीम रॉय द्वारा जल्द सड़क और सभी बच्चो का भविष्य को देखते हुए और पालको की असुविधा को देखते हुए स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी और भाजपा सरकार से समाधान करने का अस्वाशन दिया गया जिससे हजारो बच्चो के पालक में ख़ुशी का माहौल है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.