Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, December 20, 2023

हितग्राहियों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर बना मिशाल, मिल रहा योजनाओं का लाभ जिले के 8 ग्राम पंचायतों में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

 हितग्राहियों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर बना मिशाल, मिल रहा योजनाओं का लाभ



जिले के 8 ग्राम पंचायतों में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन


          विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जिले के 8 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित होकर नागरिक गणों की समस्याओं को सुना, वही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में  स्वास्थ्य परीक्षण, आधार अपडेशन, हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित की हितग्राहियों ने मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से योजना से मिले लाभ और उनकेe जीवन में आये परिवर्तन के संबंध में अपनी बात रखी। एलसीडी प्रोजेक्टर वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीति, योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों जानकारी प्रदर्शित किया गया। माटी कहे पुकार के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से धरती की सुरक्षा करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने की प्रस्तुति दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अनेकों ऐसे हितग्राही जो योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे हैं, उनके लिए सार्थक साबित हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर एक मिसाल बना है, जो हितग्राहियों के लिए योजनाओं का लाभ लेने के लिए मददगार साबित हुआ है। आज प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे से मोहला विकासखंड के मोहला में,  इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से मोहला के कुंजामटोला में, विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

        शिविर में जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। मोहला में आयोजित अनुविभागी राजस्व अधिकारी श्री हेमेंद्र भुआर्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कंचना वाल्दे, सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad