Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, December 24, 2023

आनंद मेले के पकवानों से महका स्कूल परिसर , सरस्वती शिशु मंदिर कनकी में भव्य आनंद मेला लगाया गया

 रिपोर्टर रोहित वर्मा 

लोकेशन खरोरा

आनंद मेले के पकवानों से महका  स्कूल परिसर , सरस्वती शिशु मंदिर कनकी में  भव्य आनंद मेला लगाया गया




खरोरा ;- सरस्वती शिशु मंदिर कनकी में स्कूल प्रांगण तरह-तरह के पकवानों से महक उठा ।  कहीं समोसे- बड़े बनाए  जा रहे थे , तो कहीं भेल  चाट चनाचारपट्टी , गुपचुप  तैयार हो रहे थे , तो कहीं मोमोज , सैंडविच मंचूरियन , बर्गर ,  गाजर का हलवा स्टाल  सजाया था ।  तो कहीं रसगुल्ला हलवा , छोले भटूरे भरोसे जा रहे था ।  व्यंजनों की सौंधी खुशबू मनोरंजन के उत्पादक आदि कलेवर व  आनंद मेला का भव्य आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर कनकी में किया गया।  आनंद मेले का उद्घाटन  स्कूल के प्राचार्य अश्वनी पाठक ने किया । इसमें स्कूल के आसपास ग्रामीण आनंद मेला का आनंद लेने पहुंचे इस दौरान स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाएं दिखाई।  कार्यक्रम का नाम आनंद मेला  रखा गया । जिसमें स्कूल बच्चों  ने विभिन्न व्यंजनों के 37 स्टार लगाए , जिसमें खुद स्कूल के बच्चों  से आसपास के ग्रामीणों में पहुंचकर स्कूली बच्चों द्वारा लगाए व्यंजनों के स्टाल में पहुंचकर खरीदी  भी की । इस कार्यक्रम में 37 स्टार लगाया गया था । जिसमें 145 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  इस कार्यक्रम में पोषक गांव  के परसदा,  सिर्री    मादाडीह , चिंगारियां  ,कनकी देखने और खरीदने के लिए आए। आनंद मेला को लेकर छात्रों एवं पालकों में भारी उत्साह था।  पूरे दिन स्कूल परिसर में चहल पहल रही ।  आसपास के छात्र एवं वग्रामीणों ने भी आनंद मेले का लुफ्त उठाया।आनंद मेले में छात्र-छात्रा विभिन्न ग्रुप द्वारा कृष्णा ग्रुप  ,भूषण ग्रुप , चंद्रप्रकाश ग्रुप , दुर्गा ग्रुप  ,भारती ग्रुप। , चंचल ग्रुप   ,मोहन ग्रुप  ,निशा ग्रुप लिसा ग्रुप  ,राजेंद्र ग्रुप ने विभिन्न व्यंजन मोमोज , चाइनीस , पकोड़ा   समोसा, पाव भाजी  ,पास्ता चना चटपटी के दाबेली , इठली सांभर गुलाब जामुन  , पेड़ा  , गुपचुप  ,आलू चिप्स , गुपचुप  ,मिर्ची  ,भजिया  ,  पोहा ,चाय का स्टाल  लगाया।  जिसमें जमकर खरीदी हुई।  इस अवसर पर अश्वनी पाठक , श्रीमती पूर्णिमा वर्मा , श्रीमती पूर्णिमा  ,नीलम  साहू  ,सुनीता वर्मा  ,श्रीमती वसुंधरा  ,गायत्री   , श्रीमती ज्योति वर्मा वंदना वर्मा , सोनिया   राजूधीवर , फुलेश्वरी साहू, दामिनी वर्मा , प्रीति डहरिया , बसंती यादव  ,मीना वर्मा आदि उपस्थित थे ।



No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad