चावल वाले बाबा एक मुट्ठी चावल में आखिर ऐसा क्या देख कर लोगों की समस्या पर्चा में लिखकर भूत और भविष्य बताते हैं
छुईखदान में श्रीमद् भागवत कथा एवं रोजाना लग रहे हैं दरबार, चावल लेकर उमड़ रहे है जन सैलाब
कथावाचक गुरुदेव आचार्य त्रिकालदर्शी श्री नरेन्द्र नयन शास्त्री जी चावल वाले बाबा सिलयारी धाम कौसल प्रदेश
रिपोर्ट:-संजू महाजन
लोकेशन:- जिला केसीजी
छुईखदान:- श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सत्संग ज्ञान यज्ञ सत्ताह, गुरुदेव आचार्य देव त्रिकाल दर्शी श्री नरेन्द्र नयन शास्त्री जी(चावल वाले बाबा) के मुखारविंद से दिनांक 8 दिसंबर से 16 दिसंबर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा स्थल राजमहल परिसर छुईखदान में सनातन धर्म के लोगों को धर्म के बारे में बताते हुए और सनातन धर्म से जोड़ते हुए, मिली जानकारी के अनुसार-18 साल हो गए बाबा जी कुछ नहीं खाते केवल चाय पीकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार कर रहे हैं, श्री हरि कथा का अनंत एवं लग रहे हैं रोजाना दरबार भक्त दूर-दूर से अपनी अपनी समस्याओं को घर से एक मुट्ठी चावल लेकर महाराज के पास रोजाना पहुंच रहे हैं छुईखदान
भक्तों की उमड़ रही है जनसैलाब
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.