थाना मोहला पुलिस की सफलता पूर्वक कार्यवाही
किन्नर बनकर दुकान में अकेली महिला देख कर महिला को डरा धमका कर चोरी करने वाले दो महिला को चंद घण्टो में किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से नगदी 270/-रूपये एवं 04 नग साड़ी कीमती 4000/-रूपये किया गया बरामद
दिनांक 14.12.2023 को प्रार्थीया श्रीमति योगिता चौरे पति श्री राकेश चौरे उम्र 36 वर्ष साकिन मानाटोला मोहला, थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं०चौकी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14/12/2023 के करीब 2.45 बजे दो अज्ञात महिला दुकान में आई और किन्नर जैसे ताली बजाकर पैसा माँगने लगी तब मैं 100 रू. दी तो वे लोग नहीं मानी और पैसा दो कहने लगी हम लोगों का नेग पूरा कर दो कहने से मैं 500 रू. दी फिर भी नहीं माने और 100 रू. का मांग करने लगे तब में 100रू. दी और बोलने लगे आपका नया दुकान है, बरकत होगा एक साड़ी दे दो, कहने लगे नही दोगें तो इसका अंजाम बूरा होगा तब मैं डरकर एक साड़ी दी जैसे ही में साड़ी को रखने के लिए थैला के लिए झुकी उतने में दोंनों महिला 03 और साड़ी को लेकर बाहर चले गए थे मैं बाहर निकलकर आवाज दी तो दोनों भाग गए दोनों महिला के द्वारा दुकान अंदर से 03 नग साड़ी चोरी कर ले गए है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अं.चौकी रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) प्रशांत कतलम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुरें के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व थाना मोहला में टीम गठित कर थाना क्षेत्र संभावित स्थानों पर टीम रवाना कर दो महिला अज्ञात आरोपियो के पता तलाश हेतु लगाया गया मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना मानपुर के ग्राम मानपुर में साप्ताहिक बाजार चबुतरा में ठहरे होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर आरोपियों से पूछताछ किया गया। जिन्होने घटना दिनांक समय को घटना कारित करना स्वीकार करने पर, आरोपियों का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्ड कथन समक्ष गवाहान के लिया गया है। आरोपियो द्वारा अपने-अपने कब्जे से पेश करने पर उकत् रकम एवं साड़ी को विधिवत जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत दिनांक 15.12.23 के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि जगमोहन कुंजाम, आरक्षक राकेश कुंजाम, पालेश्वर सिदार, गजेन्द्र देवांगन, विरेन्द्र रजक, महिला आरक्षक सुनिता ठाकुर, रूपेश्वरी चंद्रवंशी ममता जयसवाल का विशेष योगदान रहा ।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.