खेल जीवन का अभिन्न अंग, खेल से मिलती है जीत या सीख: इंद्रशाह मंडावी
मोहला - मोहला-मानपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक इंद्रशाह मंडावी शुक्रवार को विभिन्न ग्रामों के दौरे पर रहे जहां उन्होंने संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिरकत किया तथा बच्चों को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किया। विधायक ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बताया की खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिसके हम या तो जीतते है या सीखते है। खेल से ही बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव है। बच्चों में नेतृत्व क्षमता के लिए खेल आवश्यक है साथ ही खेल से अनुशासन भी मिलता है। गांव में खेल के आयोजन से सामाजिक एकता का भी दर्शन होता है। विधायक ने इस दौरान मानपुर विकासखंड के ग्राम दिघवाड़ी, चौकी विकासखंड के टेमली (छुरिया डोंगरी) तथा मोहला विकासखंड के बोटेझर (सांगली) तथा जड़ंगाटोला (कुम्हली) में संकुल तथा जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए अतिथियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुष्कृत भी किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मोहला लगनू राम चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष मानपुर सईदा खान, चाणक्य मेरिया, इंद्राशन पिस्दा, देवानंद कौशिक, अगनु राम कुमेटी, नीता बाई खांडेकर, कथा बाई नेताम, करण कुमेटी, राजेंद्र जुरेशिया, रोहिदास साहू, सुब्बू राम टोपा, नवल सिंह मंडावी सहित संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिभागी बच्चे तथा दर्शक बंधु उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.