बसना विधानसभा के विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल ने घायल दम्पती को अस्पताल पहुंचा कर दिया मानवता का परिचय
बसना के नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के दौरान मानवता का परिचय दिया और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अपनी गाड़ी रुकवा कर तुरंत ही अस्पताल भिजवाया। उल्लेखनीय है कि विधायक श्री अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा में जीत के पश्चात जनता की आभार रैली का आयोजन किया था । इस दौरान पिथौरा बसना मेन हाईवे से गुजरते हुए विधायक श्री अग्रवाल ने देखा कि एक्टिवा सवार एक दम्पति अपने दोनों बच्चों के साथ घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए हैं। उन्होंने तत्काल अपनी फालो कार में घायलों को अस्पताल भिजवाया। पिथौरा थानेदार और हॉस्पिटल में बात कर घायलों के तुरंत और उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उसके बाद ही वे मौके से रवाना हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.