कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एंव अनुसंधान केंद्र मोहगांव विकास खंड -साजा में ..
एड्स एंव टीबी बचाव की जनजागरूकता विद्यार्थियों को दिया गया।
टीबी एंव एड्स उन्मूलन के लिए आम लोगों में जनजागरूकता जरूरी डॉ. एके वर्मा बीएमओ साजा।
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा:- 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस में टीबी एंव एचआईवी एड्स की बचाव टेस्ट इलाज की जानकारी दिया गया,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी डॉ.जी. एल. टंडन एवं जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ एस आर चुरेन्द्र, जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ.केडी.साहू के निर्देशानुसार एंव खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए. के .वर्मा के मार्गदर्शन में शास. कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय मोहगांव वि साजा में एड्स एंव टीबी उन्मूलन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहाँ संगोष्ठी एवं वाद विवाद के साथ ही एच आई वी एड्स एंव टीबी उन्मूलन के कारण,रोकथाम और बचाव के विषय पर छात्र/छात्राओ एवं शिक्षकों को विभागीय सदस्यों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही यह भी बताया गया कि साल दर साल एचआईवी एंव टीबी पॉजिटिव का दर बढ़ता ही जा रहा है जिसको जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है। कार्यक्रम में कालेज के विद्यार्थियों का एच आई वी टेस्ट भी किया गया।
आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेय चंद्राकर सर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक साजा पूरन दास, अभिषेक राजपूत काउंसलर, एमएलटी अरुण कुमार एवं तारकेश्वर सिन्हा, और महाविद्यालय परिवार से प्रभारी आलोक तिवारी , समस्त व्याख्याता एवं स्टाफ के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.