Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 4, 2023

शीतला मंदिर पिथौरा के चोरी किए गए आरोपी पकडाये और सामग्री भी बरामद।

 शीतला मंदिर पिथौरा के चोरी किए गए आरोपी पकडाये और सामग्री भी बरामद। 



थाना क्षेत्रों में हो रही लगातार चोरी / नकबजनी के अपराधों में चोरी गई मशरूका की बरामदगी एवं आरोपीयों को पकड़ने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरपुंजें, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री प्रेम साहू के मार्गदर्शन में पिथौरा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सघन गश्त एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा था।


दिनांक 03.12.2023 के रात्रि में संधिग्ध रूप से घुम रहे भोगसिंह पटेल पिता संतराम पटेल उम्र 38 साल, नकुल पटेल पिता सीताराम उम्र 25 साल साकिन वार्ड 12 रानीसागर पारा पिथौरा थाना पिथौरा, जहीर खान पिता नजीर खान उम्र 35 साल साकिन कबीर नगर बसना थाना बसना जो कि पुलिस को देखकर भाग रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे चांदी का छत्र, चांदी का मुकुट, मुकुट का टुकड़ा कांस की बटकी, थाली, लोटा बरामद किया गया। प्रार्थी मुलचंद ठाकुर पिता स्व. बिसाल ठाकुर उम्र 42 साल साकिन वार्ड 09 महलपारा पिथौरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि शीतला मंदिर पिथौरा में दिनांक 01.12.2023 की रात्रि कोई अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर दानपेटी को तोड़ दिया एवं मूर्ति में लगे चांदी का मुकुट 02 नग कीमती 20000 रूपये, चांदी का छत्र 02 नग कीमती 10000 रूपये, कासं की थाली 02 नग कीमती 2000 रूपये, कांस की बटकी 01 नग कीमती 1500 रूपये कांस का लोटा 01 नग कीमती 1500 रूपये एवं दान पेटी में रखा नगदी रकम करीब 1000 रूपये जुमला कीमती 36000 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 281/2023 धारा 457, 380 भादवि एवं प्रार्थी देवेन्द्र होता पिता चुडामणी होता उम्र 46 साल साकिन वार्ड 07 पिथौरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.12.2023 की रात्रि कोई अज्ञात चोर श्री जगन्नाथ मंदिर पिथौरा से 04 नग चांदी का भुज कीमती करीबन 35000 रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 282/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों द्वारा चोरी गई मशरूका में से शशीकला यादव उर्फ मुन्नी पिता श्यामलाल यादव उम्र 66 साल साकिन पिथौरा के कब्जे से मुकुट का चांदी का टुकड़ा बरामद किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित शुक्ला, सउनि मानसिंग साहू, सउनि लक्ष्मण साहू, म.प्र.आर 231 उत्तरा दीवान, आरक्षक 720 सूरज निराला, 923 मिहिर बिसी, 197 ठाकुरराम पटेल, 437 मोहित बारले, 392 कृष्णा ध्रुव, 394 उमेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।


जप्तशुदा मशरूका - 01. चांदी का छत्र 02 नग कीमती 10000 रूपये।


02. चांदी का मुकुट 02 नग कीमती 20000 रूपये। 03. चांदी का भुजबंद 04 नग कीमती 35000 रुपये। 04. कांस की थाली, लोटा, बटकी कीमती 5000 रूपयें।


जुमला कीमती 70000 रूपये।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad