रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
आज पहुंची पवित्र अक्षत कलश स्वागत के लिए खरोरा में उत्साह का माहौल
:खरोरा;---भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या से पूजित अक्षय कलश रविवार को महामाया की नगरी खरोरा में पहुंची। खरोरा में अक्षय कलश के भव्य स्वागत की गई .वही लोगों में खासा उत्साह देखा गया । खरोरा में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा अक्षत कलश का स्वागत किया गया। स्वागत को लेकर खरोरा में उत्साह का माहौल देखा गया।
आज 10 दिसंबर को अयोध्या से लाए गए रविवार को अक्षय कलश प्रभु श्री राम के ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी अक्षत कलश जिसे कौशल्या माता मंदिर में रखा गया था जिसमें कलश स्थापित है । अक्षत कलश को चंदखुरी से खरोरा लाया गया खरोराके तिग्गड़ चौक में पवित्र अक्षत कलश का स्वागत अभिनंदन शुरू किया गया । उन कलश में जो चॉवल है जिसको ख़रोरा नगर के त्रिपुर सुंदरी बालाजी के मंदिर में विराजित किया गया है , व पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण किया गया। जिसे 17 दिसंबर तक खरोरा नगर समेत आस पास के 11 मंडलों केंद्र में वितरित किया जाएगा , जिसे नगर एवम् गाँव के प्रत्येक घरों को वितरित कर अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम ललाजी की मंदिर में पूजन प्रतिष्ठान करने की योजना राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है जहां छत्तीसगढ़ को भगवान श्री राम जी का ननिहाल है ! और कोई भी मांगलिक कार्यक्रम मैं मामा का भूमिका महत्वपूर्ण होता है हम सौभाग्यशाली है जो कि प्रभु श्री राम जी के मामा घर कौशल्या माता जी का मंदिर चंदखुरी में है जो छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के आरंग विधानसभा में पड़ता है 5 दिसंबर 2020 में जब राम मंदिर की भूमि पूजन श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था ! मंदिर बनाने का कार्य लगभग पूर्णता की और है , भारत के अधिकांश लोगो के सहयोग से अब इस विशाल मंदिर को इतनी जल्दी पूर्ण करके 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने का तिथि तय हुआ है इस दिन इस कार्यक्रम को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से बड़े दिवाली की भव्यता के साथ मनाने का योजना बनाया गया है और इस काम को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इसका जम्मा सोपा गया है और इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अपने समस्त 90 अनुशासिक संगठनों को एक बार काम में लगने का आग्रह किया गया है इस कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल ,भारतीय जनता पार्टी ,विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर दि प्रमुख रूप से सम्मिलित है इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए समस्था संगठनों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी से कार्यक्रम को बहुत अच्छा से अच्छा करने का ठान लिया है और काम में लग गए हैं ! मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के भव्य समारोह है ! जिसे केवल देश ही नहीं पूरा विश्व देखेगा ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.