विदिशा मध्यप्रदेश ब्रेकिंग
विदिशा विधानसभा भाजपा से मुकेश टंडन आगे।
विदिशा जिले की विदिशा विधानसभा मतदान के पूर्व से ही काफी सनसनी की सीट बन गई थी... परिणाम भी कुछ इसी प्रकार के आ रहे हैं... विदिशा विधानसभा में चार राउंड की मतगणना हो चुकी है.. जिसमें भाजपा के प्रत्याशी मुकेश टंडन जो शिवराज सिंह चौहान के काफी नजदीक माने जाते हैं.. चार राउंड में उन्हें अब तक 19099 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक शशांक भार्गव को अब तक 12325 वोट मिले हैं... मत अंतर करीब 6700 का हो गया है इस सीट को लेकर पूरे मध्य प्रदेश की नजरे जमी हुई है
दतिया--नरोत्तम मिश्रा 2200 मतों से पीछे
तीसरे राउंड में हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 13 हज़ार वोटों से बड़ी बढ़त के साथ आगे
छिंदवाड़ा के सातों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस आगे....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.