Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 3, 2024

01 अंतर्राज्यी गाँजा तस्कर को गाँजा परिवहन करते थाना-चिल्पी पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी तस्कर के मोटर सायकल से 01 पैकेट में 3.500 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गाँजा, 01 नग मोबाइल फोन एवं 01 नग मोटर सायकल पुलिस ने किया बरामद। आरोपी के कब्जे से कुल 55000/ रुपये का मशरूका थाना चिल्फी पुलिस ने किया जप्त।

 थाना-चिल्पी जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।


01 अंतर्राज्यी गाँजा तस्कर को गाँजा परिवहन करते थाना-चिल्पी पुलिस ने किया गिरफ्तार।




आरोपी तस्कर के मोटर सायकल से 01 पैकेट में 3.500 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गाँजा, 01 नग मोबाइल फोन एवं 01 नग मोटर सायकल पुलिस ने किया बरामद।


आरोपी के कब्जे से कुल 55000/ रुपये का मशरूका थाना चिल्फी पुलिस ने किया जप्त।


पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनांदगाँव श्री राहुल भगत के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सतीष धुर्वे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी चिल्पी निरीक्षक उनेश देशमुख के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार बार्डर पर अवैध गाँजा तस्करों एवं अन्य अपराधिक गतिविधीयों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देषित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्पी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों का निरंतर चेकिंग किया जा रहा था। कि दिनांक 01.01.2024 को वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से 01 काले रंग का मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर प्रो कमॉक- UP-93-AD-9445 को चेकिंग हेतु रोका गया। उक्त मोटर सायकल में बैठे व्यक्ति की गतिविधी संदिग्ध प्रतीत हो रही थी, जिससे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर घबराने लगा, उसके मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर प्रो क्रमॉक UP-93- AD-9445 की तलासी ली गयी। तलासी के दौरान डिक्की में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गाँजा 01 पैकेट बरामद हुआ, उक्त बरामदशुदा 01 पैकेट गाँजा को तौल कराया गया। जिसका वजन 3.500 किलोग्राम कीमती 35000/ होना पाया गया एवं आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाईल कीमती 5000 रू. एवं एक काला रंग का मोटर सायकल हिरो स्प्लेंडर प्रो क्रमॉक UP-93-AD-9445 कीमती 15000/ रू. कुल जुमला कीमती 55000/ रू. को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध क. 01/2024 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया। उक्त प्रकरण में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के कुशल निर्देशन पर थाना प्रभारी चिल्पी निरीक्षक उनेश देशमुख के नेतृत्व में थाना टीम से सउनि डोमार सिंह कॅवर, प्र.आर. 16 गोकुल सोनकर, आर. 552 संतोष साहू, आर. पंकज यादव, आर. 500 सुभाष सोनकर, आर. 472 सुनील मेरावी, आर 886 गंगाराम धुर्वे का सरायनीय योगदान रहा है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad