4 वर्षों में जीरो विकास लोग पानी के लिए भी परेशान
नवागढ़ जांजगीर चांपा से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट
पंच एवं सरपंच मौके पर उपस्थित नहीं रहते लोगों को बोरिंग जैसी समस्याओं एवं नल जल योजना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बहुत लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है 4 सालों में केवल एक परसेंट विकास कार्य हुआ है जिसको जीरो के माना जा सकता है गांव के लोगों का कहना है कि सरपंच गांव के प्रति ध्यान नहीं देता है बिजली पानी की समस्या चरम सीमा पर है गांव के पंच एवं कोटवार सही समय पर विकास कार्यों का सूचना नागरिक के पास नहीं पहुंच पाता जिससे वह योजना से वंचित हो जाते हैं हमने पूरे गांव का जायजा लिया लोगों से अपने बातचीत भी की पंचायत भवन को भी हमने देखने गए पंचायत भवन एवं उचित मूल्य का दुकान एक साथ संचालित होता है बैठने के लिए अलग से पंचायत भवन नहीं है पंचायत भवन का उचित मूल्य की दुकान के बगल में पूरा करकट एवं गंदगी पड़ी मिली एवं सामने में ही नाली टूटी हुई मिली जिसमें कभी भी घटना हो सकता है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.