ढुरेना में विकसित भारत संकल्प यात्रा हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न
कोरबा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी व दूरदर्शी योजना अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत ग्रामीण जनों को वर्तमान व भविष्य में भारत के सभी जनों के हितार्थ की जानेवाली योजनाओ का प्रदर्शन विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद सदस्य शैलबाई कंवर तथा सरपंच नोनी बाई कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में भारी ग्रामीण जनों तथा माता बहनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ विधायक महोदय ने माननीय प्रधानमंत्री की मोदी की गारंटी तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा धान के समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी₹3100 प्रदान किए जाने वह विभिन्न जनहित करी मोदी की गारंटी के क्रियान्वन की जानकारी दी शिविर प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आईपी कश्यप ने आम जनों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एवं प्रधान पाठक सर्वेश सोनी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया इस दौरान बिंझरा, ढुरेना एवं धनवारपारा के स्कूली बच्चों एवं ढुरेना रेलवे कॉलोनी के युवा साथियों द्वारा मनमोहन समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया स्वागत गान मिडिल स्कूल बिंझरा की छात्राओं तथा मितानिन संगीता कंवर एवं साथियों ने प्रस्तुत किया तथा विजयनगर की खीक बाई एवं नानी बाई की महिला टीम ने शानदार सुआ नाच प्रस्तुत किया एवं माननीय विधायक महोदय से पुरस्कार भी प्राप्त किया, कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड सी एच ओ तात्या यादव की टीम ने वितरण कराया तथा महिला बाल विकास की प्रभा की टीम ने स्वस्थ बच्चों को मंचस्थ अतिथियों के माध्यम से पुरस्कार दिए, ग्राम सचिव सुखलाल चौहान विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा इस हेतु सभी जनों का सतत सहयोग किया कार्यक्रम में माननीय विधायक के साथ रघुराज सिंह उईके , दिलीप यादव रोहित जयसवाल रनसाय चौहान एवं प्राचार्य नीलू अवस्थी, लक्ष्मी नारायण उप सरपंच शिवपाल चौहान पं गण गौरव सिंह हरि सिंह, संतोष सिंह,पत्थर सिंह, कुसुम कंवर, डिडनेश्वरी कंवर, मनीषा कंवर, ललिता कंवर, जानकी चंद्रा, सरिता राठौर,लक्ष्मण दास, दिलेश्वर सिंह भवानी सिंह आदि के साथ अनेको गणमान्य व पंच व ग्रामीणजन उपस्थित थे, कार्यक्रम को संपन्न सफल बनाने में शिक्षिका सुमन चौबे, रेनू सिंह, ग्रामीण जनों में दीपक कंवर, ललिता बाई कंवर, मितानिन छतबाई, गायत्री के साथ सभी मितानिनों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं दुरेना कोसमंदा एवं धनुवार पारा की रसोइयों ने विशेष भूमिका अदा की।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.