Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, January 4, 2024

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालक, नाबालिक बालक/बालिकाओं को वाहन चलाने देने वाले परिजन एवं तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले लापरवाह बुलेट चालक रहे सतर्क। कबीरधाम यातायात पुलिस लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर करेगी सख्त कार्यवाही और चालान।

 यातायात पुलिस जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।


लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालक, नाबालिक बालक/बालिकाओं को वाहन चलाने देने वाले परिजन एवं तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले लापरवाह बुलेट चालक रहे सतर्क।




कबीरधाम यातायात पुलिस लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर करेगी सख्त कार्यवाही और चालान।


कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा यातायात शाखा प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया है। कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलने वाले वाहन चालकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़े भी काफी तेज गति से बढ़ रहें है। बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु लापरवाह वाहन चालको तथा तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालको एवं नाबालिक को वाहन चलने देने वाले परिजनों पर उचित वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ मोटरव्हीकल एक्ट की कार्यवाही भी अधिक से अधिक करें। जिससे वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसी तारतम्य में आज दिनांक-03.01.2024 को यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के सिग्नल चौक में बुलेट के साइलेंसर चेंज कर तेज ध्वनि वाले साइलेंसर यूज करने वाले बुलेट चालको के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्यवाही की।इस दौरान विशेष तौर पर उन वाहनों की चेकिंग की गई, जो अपने बुलेट या अन्य वाहन में साइलेंसर लगा कर तेज ध्वनि वाले साइलेंसर से आवाज करते हुए गलियों की राउंड लगाते हैं।

नाबालिक वाहन चालक जो तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं, यातायात पुलिस के पकड़ में आए नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए दोबारा नाबालिक बालक बालिकाओं को वाहन चलने न देने हेतु निर्देशित कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


वाहन चेकिंग के दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चल रहे वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। लोग अपने वाहनों को लेकर इधर से उधर भागने लगे। वही यातायात के नियम का पालन करने वाले वाहन चालकों में यातायात पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान को देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त किया गया।


उपस्थित शहर वासियों के द्वारा कहा गया, कि तेज ध्वनि विस्तारक वाले बुलेट और अन्य वाहनों के ध्वनि प्रदूषण से सभी काफी परेशान थे। इस अभियान से तेज आवाज वाले वाहन चालकों की शामत आ गई।


रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया, कि ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों एवं नाबालिक वाहन चालकों तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad