सावित्री बाई फूले ने महिला होकर समाज में फैले बुराइयों को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा:- सिमगा के ग्राम दरचुरा में आयोजित मां शाकंभरी माता महोत्सव सावित्रीबाई फुले जयंती एवं युवक युक्ति परिचय सम्मेलन में अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा व कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल उपस्थित थे।
पटेल समाज एवं ग्रामीणों के द्वारा अतिथियों का फूल माला आतिशबाजी एवं नृत्य के माध्यम से आत्मीय स्वागत किया गया । मंच को साग भाजी के माध्यम से - बढ़े आकर्षक तरीका से सजाया गया था । सर्वप्रथम भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने मां शाकंभरी के प्रतिमा में श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया । उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को कोसरिया पटेल समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय मां शाकंभरी माता महोत्सव सावित्री फूल बाई की जयंती युवक युवती परिचय सम्मेलन की बधाई देते हुए कहा कि हम आज सावित्री फूलेबाई को हम लोग याद इसलिए कर रहे क्योंकि जिस समय समाज में महिलाओं का शिक्षा प्राप्त करना सामान्य बात नहीं था उस समय सावित्री बाई
फूले ने आगे आकर अपनी आत्म साहस से शिक्षा ग्रहण कर समाज में फैले बुराइयों को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने समाज के पदाधिकारी को विशेष रूप से कहा कि समाज की उन्नती के लिए समाज के बच्चे
बच्चियों को समुचित शिक्षा कैसे प्राप्त हो इस बात चिंता प्रमुखता से करनी होगी सबसे प्रमुख बात हम और हमारा समाज जब नशा से दूर रहेगें तो हमारा विकास होना संभव है अगर आप समाज को नशे से बचा लिए तो आपकी आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा अपने आप बढ़ जाएगी। नशे से दूर रहने के लिए सामाजिक बंधन का होना बहुत आवश्यक है । युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ-साथ
सामूहिक विवाह का आयोजन भी होना चाहिए ताकि कम खर्च में विवाह जैसे कार्यक्रम आसानी से संपन्न हो सके। कार्यक्रम को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया । ततपश्चात पटेल समाज के सामाजिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल राजेंद्र पटेल पवन पटेल वेद प्रकाश पटेल शिव कुमार पटेल प्रेम सिंह पटेल तेजराम पटेल शिव पटेल शत्रुघन पटेल लेखराम पटेल मडंल अध्यक्ष केजूराम बघेल खोमचंद वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मारकं सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.