ब्रेकिंग न्यूज:-
खेत खलिहान में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण।
रायगढ़ लैलूंगा से सुनील मानिकपुरी की रिपोर्ट।
लैलूंगा रायगढ़ । लैलूंगा विकाश खंड के ग्राम सरदेगा जहां सामुदायिक शौचालय निर्माण तो कराया गया पर उपयोग करने लायक नहीं। सरपंच, सचिव द्वारा निर्मित ये सामुदायिक शौचालय बाहर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि शौचालय का उपयोग होता होगा मगर असलियत यह है कि इसमें सिर्फ बाहर से रंग रोगन करा कर के लावारिश की तरह छोड़ दिया गया है।
सरदेगा का यह सामुदायिक शौचालय जिसे बने लगभग 3 वर्ष बीत चुके है, आज तक पानी की टंकी और टॉयलेट सीट को तरस रहा है, सिर्फ बाहर से चमचमा रहा है। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी ना तो पानी की टंकी लगी और ना ही टॉयलेट की सीट। ऐसे में ग्रामीणों से पूछे जाने पर बताया गया कि सरपंच सचिव द्वारा निर्मित ये सामुदायिक शौचालय उपयोग करने लायक नहीं है क्योंकि यहां ना तो पानी की सुविधा है और ना ही सीट की ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को मजबूरन खेत खलिहान में शौच करने जाना पड़ता है। बारिश और खेती के समय में काफी परेशानी होती है। सरपंच सचिव को कई बार कहने के बाद भी आज तक कोई काम नहीं हो रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है की ग्राम पंचायत सरदेगा के सरपंच सचिव को अपने गांव से कोई लगाव नहीं। सिर्फ अपनी मस्ती में मस्त हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.