कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में महिला सेल पुलिस टीम द्वारा "हमर बेटी हमर मान" अभियान के तहत आज दिनांक- 05/01/2024 को रूप जीवन हॉस्पिटल कवर्धा में महिला सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्रीमती विजया कैवर्त एवं टीम द्वारा अस्पताल के महिला स्टाफ को सुरक्षा के सम्बंध आवश्यक जानकारी देते हुए कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट, दहेज प्रथा, छेड़ छाड़, साइबर क्राइम व यातायात के नियमो का पालन करने के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर, अभिव्यक्ति मोबाइल एप्लीकेशन के बारे विस्तार पूर्व की जानकारी देकर सभी को अपने मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका उपयोग करने कहा गया।
महिला सेल कबीरधाम को पूर्व वर्ष 2023 में कुल 274 आवेदन निराकरण हेतु प्राप्त हुआ था, जिसमें महिला सेल कवर्धा द्वारा 171 आवेदनों पर आपसी समझौता कराया गया। जिससे कई परिवार टूटने से बचे हैं, साथ ही साथ समय-समय पर उनसे फोन के माध्यम से खैरियत लिया जाता है। और 60 आवेदको को भरन पोषण हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भी भेजा गया है। 33 प्रार्थियाओं के आवेदनों पर उचित वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थाना भेजा गया। महिला सेल कबीरधाम महिलाओं के सहायता एवं सुरक्षा वे लिए ततपरता से कार्य कर रही हैं।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक श्रीमती कैवर्त, आर०हीरेन्द्र साहू, म.प्रधान आर.पल्लवी महोबिया, म.आर. उषा राय, व प्रेमलता दिवाकर का उल्लेखनीय योगदान रहा। रूपजीवन हॉस्पिटल से बिंदु साहू, बिंटू बघेल,आरती चंद्रवंशी,ढाल कुंवर,साहू,व अन्य स्टाप उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.