Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 3, 2024

प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे पहुंचे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल ध्रुव

 प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द मे पहुंचे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल ध्रुव





गरियाबंद - शीतकालीन अवकाश समाप्त होते ही स्कूल खुलने के प्रथम दिवस 1 जनवरी सोमवार को प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में पहुंचे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल ध्रुव ने बताया कि प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द की कुल दर्ज संख्या 59 है जिसमें 58 बच्चे उपस्थित मिला मध्यान्ह भोजन में खीर पुड़ी दाल बंद गोभी पापड़ परोसा गया


शाला में एक प्रधान पाठक के साथ दो सहायक शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव सहायक शिक्षक खोमन सिन्हा घनश्याम कंवर तीनों कक्षा में अध्यापन कराते उपस्थित मिले शिक्षकों द्वारा दैनंदनी संधारित किया जा रहा है जाति प्रमाण पत्र सभी बच्चों का बन चुका है सभी कक्षाओं में पढ़ाई कक्षा अनुरूप किया जा रहा है कक्षा पांचवी के बच्चों को एक घंटा अलग से नवोदय परीक्षा के लिए पढ़ाई कराया जा रहा है शाला में शिक्षा का स्तर संतोषजनक है प्रतिदिन बोलेगा बचपन संचालित है साथ ही आज नूतन वर्ष होने के कारण सहायक शिक्षक खोमन सिन्हा द्वारा सभी बच्चों को मिठाई खिलाया गया सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी बच्चों से कहां कि नियमित अपने घरों में भी पढ़ाई करें ताकि आने वाले परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सके शाला में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था हैं विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधायक महोदय द्वारा सहायक शिक्षक खोमन सिन्हा का सम्मान किये जाने पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही शिक्षकों को कहा गया कि बच्चों को प्रतिदिन गृह कार्य दिया जाए एवं उन्हें जांचा जाए जिससे बच्चे के स्तर मे सुधार होगा प्रति सप्ताह बच्चों का साप्ताहिक मूल्यांकन किया जाए और जो बच्चे अधिक अंक अर्जित करते हैं उसे सम्मानित किया जाए जिससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे और रुचि लेकर पढ़ाई करेंगे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad