रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
अमर धनकर लगातार तीसरी बार सचिव संघ के जिलाध्यक्ष बने
. खरोरा;--सचिव संघ के जिलाध्यक्ष के रूप में तीसरी बार अमर धनकर को चुना गया है। जिला रायपुर अंतर्गत जनपद पंचायत धरसीवा अभनपुर तिल्दा एवं आरंग से नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मतदान कर अमर धनकर को लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला इकाई रायपुर पंचायत सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष पद हेतु महेंद्र साहू जिला अध्यक्ष दुर्ग, निर्वाचन अधिकारी यशवंत आदिल, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल साहू के उपस्थिति में निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रतन चंद साहू ब्लॉक अध्यक्ष, धरसीवा शिवकुमार वर्मा, शेषनारायण साहू, अभनपुर रामनारायण साहू, ब्लॉक सचिव भारत लाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष तिल्दा कोमल साहू, ब्लॉक सचिव तिल्दा हर मोहन बंदे, ब्लॉक अध्यक्ष आरंग दाऊलाल धीवर, ब्लॉक सचिव ललित वर्मा, रमेश साहू, लक्ष्मी नारायण वर्मा, संतोष सेन, द्वारिका यादव, बृजमोहन कुरें, शिवकुमार, जोहत राम, योगेंद्र अग्रवालं, अनुराग ठाकुर, लखन लाल वर्मा, हेमलाल साहू, मणिलाल परमार दिव्या राजेश्वरी ममता एवं अन्य सचिव साथी उपस्थित थे। यह जानकारी धर्मेंद्र साहू ने दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.