Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, February 8, 2024

बिलासपुर एफ.सी. की टीम बनी जे.एस.एफ. राज्य स्तरीस फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-04 की चैंपियन जीते एक लाख रूपये

 रिपोर्टर रोहित वर्मा 

लोकेशन खरोरा


बिलासपुर एफ.सी. की टीम बनी जे.एस.एफ. राज्य स्तरीस फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-04 की चैंपियन जीते एक लाख रूपये



खरोरा ;--

जे.एस.एफ. क्लब खरोरा के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन 04 का समापन हुआ इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 01 फरवरी 2024 हुआ तथा समापन 04 फरवरी 2024 को देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक धरसींवा के मुख्य आतिथ्य में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन में इंटर स्कूल अंडर-15 ग्रुप का खिताब जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता रही ए.वी.एम. बैकुण्ठ स्कूल की टीम, अंडर-18 ग्रुप का खिताब शास. हाई स्कूल बहेसर की टीम बनी चैंपियन उपविजेता रही जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल की टीम सीजन 04 का फाईनल मैच बिलासपुर एफ.सी. विरूद्व लालपुर एफ.सी. के बीच हुआ जिसे बिलासपुर एफ.सी. की टीम ने 02 गोल से खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज कर चैंपियन बनी। महिला सशक्तिकरण को बढावा देने जे.एस.एफ. क्लब द्वारा महिलाओं का सद्वभावना मैच का भी आयोजन किया गया जो कि खेलो इंडिया सेंटर विरूद्व जे.एल.एफ. एफ.सी. के मध्य हुआ जिसे जे.एल.एफ. एफ.सी. ने जीता व दुसरा मैच जे.एल.एफ. एफ.सी. विरूद्व रायपुर एफ.सी. के मध्य खेला गया जो कि मैच के अंतिम समय तक बराबरा होने पर मैच का निर्णय पेनाल्टी के जरिये हुआ जिसे जे.एल.एफ. एफ.सी. रायपुर ने जीत दर्ज की। महिलाओं का आत्मविश्वास देख दर्शको ने इनकी खुब प्रशंसा की। सीजन 04 के शुभारंभ समारोह में मान.  टंकराम वर्मा मंत्री छ.ग. शासन, छ.ग. खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के के मुख्य आतिथ में सम्पन्न हुआ कार्यक्रय की अध्यक्षता धरसींवा विधायक मान.  अनुज शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, ने की जे.एस.एफ. क्लब द्वारा नगर में सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम के लिए लंबे समय किये जा रहे मांग पर मान. अनुज शर्मा जी ने मान. टंकराम वर्मा मंत्री छ.ग. शासन, से मांग रखी जिस पर मंत्री जी ने 01 करोड रू. तक निर्माण की बात कहीं। समापन समारोह में छ.ग. के प्रसिद्व संगीतकार स्वप्निल जायवाल का लाईव संगीत कार्यक्रय रखा गया था जिनके गीतो से दर्शकों में काफी उत्साह रहा। सीजन 04 का होस्ट आर.जे. नरेन्द्र व आर.जे. प्रियल ने किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि देवजी भाई पटेल के साथ नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष अनिल सोनी,, जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे,पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन अग्रवाल, खरोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर,प्रेमलाल गिलहरे, बिसौहा देवांगन, जे.एस.एफ. क्लब के कप्तान अमोल साहू के पिता सहित नगर व क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक में समापन समारोह में शामिल हुए !

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad