रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर विभाग के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रिपेटरी स्टेज विषय हिंदी तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
खरोरा:---सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर विभाग के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पिपेट्री स्टेज विषय हिंदी का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान लीलाधर चंद्राकर जी (रायपुर जिला जिला प्रतिनिधि)विशेष अतिथि रामकुमार वर्मा जी (रायपुर विभाग समन्वयक) एवं माननीय सीताराम यादव (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरोरा उपखंड खंड संचालक) विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा मां सरस्वती ओम भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ अतिथियों का परिचय प्राचार्य द्वारा कराया गया
मुख्य अतिथि जी के द्वारा कहा गया कि यह जो हिंदी प्रशिक्षण हो रहा है यह हमारे विद्या भारती शिक्षा संस्थान की तरफ से नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाता रहा हैं ताकि भैया बहनों का विकास होता रहे हमारी संस्था हमारी संस्कृति एवं संस्कार के नाम से जाना जाता है लेकिन कुछ समय से कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है आने वाले सत्र से राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 हमारे संस्था में पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा जिस प्रकार हमारी संस्कृति के लिए हमारे रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है उसमें आप सभी का योगदान सराहनीय रहा है इसी संस्कार को हमें सर्वथा आगे बढ़ाना है तथा एक हिंदू राष्ट्र निर्माण करना हैं तथा हमारे विशिष्ट अतिथि जी के द्वारा कहा गया कि यह हिंदी प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है जब से छत्तीसगढ़ का वार लगा है तब से हिंदी का बोलचाल कम हो गया है यह हमारी मातृभाषा है विद्यालय में भी भैया बहन का वार्तालाप अब छत्तीसगढ़ी में ही हो गया है छत्तीसगढ़ी एक बोली है चूँकि हम छत्तीसगढ़ में रहते हैं इसलिए भैया बहन अपने घर में छत्तीसगढ़ी भाषा में भले ही बात करें परंतु विद्यालय में हिंदी में ही बात करना चाहिए तथा हम आचार्य दीदी जब भी अपनी कक्षा कक्ष में जाते हैं वहां गद्य, पद्य, कहानी, कविता भोजली गीत आदि जिस प्रकार के गीत है संगीत है उसको उसी लय में बोले जिससे भैया बहन उसको सही रूप में सीख सके अपनी विषय वस्तु को इस प्रकार भैया बहन के सामने रखें ताकि भैया बहन उसे ग्रहण करें शुद्ध उच्चारण हो आदि का ध्यान रखें तथा प्रयोग आधारित शिक्षा होना चाहिए।
इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हिंदी विषय पर खेल-खेल में शिक्षण, गतिविधि आधारित शिक्षण, प्रयोग आधारित शिक्षा, क्रिया आधारित शिक्षा पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया
इस प्रशिक्षण में तकनीकी शिक्षा पर आधारित शिक्षण भी प्रदान किया गया प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि नोडल प्राचार्य हरीश देवांगन जी( उप प्राचार्य शासकीय भरत देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल खरोरा )विशेष अतिथि देवेंद्र सिंह ठाकुर (संकुल समन्वय खरोरा) रामकुमार वर्मा ( रायपुर विभाग समन्वयक )उपस्थित रहे
इस प्रशिक्षण वर्ग में नगरी एवं ग्रामीण विद्यालयों की 26 पुरुष आचार्य एवं 32 महिला आचार्य कल 58 आचार्य विद्या उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमान तोलाराम यादव जी (जिला समन्वयक बलौदा बाजार) मुकेश साहू (जिला समन्वयक रायपुर जिला) भरत दास वैष्णव( पचरी विद्यालय) श्रीमती शशि साहू( माना कैंप विद्यालय) देवेंद्र बर्मन (खरोरा विद्यालय) सुंदर लाल यादव (तरेंगा विद्यालय प्राचार्य) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में खरोरा विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य बंधु भगिनी का सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.