Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, February 19, 2024

छ.ग.कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) की चैंपियन बनी कवर्धा टीम वही उपविजेता सुपर सेवन बलौदा बाजार ने बाजी मारी

 छ.ग.कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) की चैंपियन बनी कवर्धा टीम वही उपविजेता सुपर सेवन बलौदा बाजार ने बाजी मारी





रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट


 रतनपुर..... हाई स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच देखने के लिए भारी संख्या में नगर वासी पहुंचे थे कांटे की टक्कर वाली इस मैच में सुपर सेवन बलौदा बाजार को हराकर कवर्धा क्वींस ने यह मैच अपने नाम कर लिया और प्रथम विजेता के रूप में 51000 की राशि के साथ चैंपियन ट्रॉफी का कप जीता वहीं दूसरे स्थान पर सुपर सेवन बलौदा बाजार ने द्वितीय विजेता के रूप में 31000 की नगद राशि के साथ कप प्राप्त किया तृतीय स्थान पर रही रतनपुर की ब्लू डॉल्फिन जिन्हें ₹ 21000 नगद व कप दिया गया और चौथे स्थान पर दिवांश दंतेवाड़ा की टीम रही जिन्हें 15000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया वही नगर वासियों ने भी सभी खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए अनेकों इनाम इन खिलाड़ियों को दिए जिसमें मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, लेफ्ट कव्हर ,राइट कव्हर इत्यादि नाम शामिल हैं विदित हो कि यह आयोजन 16 फरवरी से प्रारंभ किया गया था, तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 18 फरवरी को रात्रि 9 बजे संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पंकज सिंह तहसीलदार, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र जगत(जय महामाया खेल समिति) और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष अग्रवाल,ललित अग्रवाल; रामनिवास अग्रवाल,बबलू कश्यप,रविंद्र दुबे, विजय अग्रवाल, जीतू महावर और अन्य अतिथियों के मौजूदगी में संपन्न हुआ 

प्रथम पुरस्कार 51000 नकद एवम ट्रॉफी मां महामाया मंदिर, सोने की फुल्ली मां कृष्णा ट्रेडर्स,चांदी का पायल विजय अग्रवाल के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 31000नकद एवम ट्रॉफी ललित अग्रवाल के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 21000 नकद नीरज जायसवाल के द्वारा चतुर्थ पुरस्कार ब्लॉक कब्बड्डी संघ कोटा के द्वारा प्रदान किया गया। इसी तरह मेन ऑफ द टूर्नामेंट और मैन आफ द मैच को सुभाष अग्रवाल के द्वारा दिया गया लेफ्ट कार्नर 3000नकद एवं स्मृति चिन्ह, राइट कार्नर 3000नकद एवं स्मृति चिन्ह,, लेफ्ट कव्हर 3000 नकद एवं स्मृति चिन्ह, राइट कव्हर 3000नकद एवं स्मृति चिन्ह गोर्वधन कश्यप के द्वारा प्रदान किया गया। सभी ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह महामाया खेल समिति के द्वारा दिया गया। खिलाडिय़ों एवं कोच मैनेजर को आवास व्यवस्था मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क किया गया।  कार्यक्रम को  ईजी राजेन्द्र जगत, प्राचार्य आर के जगत, मनोज यादव, बलराम पाण्डेय, तरुण सिंह, सौरभ गुप्ता, रवि अग्रवाल, दादू क्षत्रिय, अभिषेक मिश्रा एवं जय महामाया खेल समिति, मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति तथा ब्लाक कब्बड्डी संघ कोटा व रतनपुर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने  इस टर्नामेंट सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad