Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, February 19, 2024

डीईओ का खेला : 5 शिक्षकों को किया अटैच 12 दिन बाद वापसी

 जिला - जांजगीर चांपा 



विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट 


 डीईओ का खेला : 5  शिक्षकों को किया अटैच 12 दिन बाद  वापसी 




जांजगीर चांपा पद स्थापना से चर्चा में रहने वाली जिला शिक्षा अधिकारी की कार्य शैली पर एक बार फिर सवालिया निशान उठा है इस बार आपसी झगड़े की शिकायत पर शासकीय प्राथमिक शाला कुत्रा के पांच शिक्षकों को अन्यत्र अटैच करना और 12 दिन बाद सभी को फिर से इस साल में पद्दस्त करना चर्चा का विषय बना हुआ है शिक्षा जगत के साथ आमजन यह सोच रहे हैं कि 12 दिन में ऐसा क्या हुआ है कि डी ई ओ  को अपना ही फैसला बदलना पड़ा जबकि कुटरा  स्कूल के शिक्षकों को अन्यंत्र पदस्त  तो किया गया



 लेकिन वहां किसी अन्य शिक्षक को पद स्थापना नहीं की गई !जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा की नई कारनामों से लगातार चर्चा में बनी हुई है  कभी अनुदान प्राप्त गोधना  स्कूल में आचार संहिता के दौरान प्राचार्य को प्रमोशन देने डी पी सी करना तो कभी नियम विरुद्ध रिटायर शिक्षकों को पूर्ण नियुक्ति मामले में कार्रवाई नहीं करना जैसे मामले के बाद आप प्राथमिक शाला कुटरा स्कूल  का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि प्राथमिक शाला कुटरा  में प्रधान पाठक सहित पांच शिक्षक पदस्थ हैं और किसी के बीच आपस में बनती नहीं है जिससे उनके बीच हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर विवाद होते रहता है कुछ ऐसा ही मामला कुटरा  स्कूल में पदस्थ सभी स्टाफ के बीच जनवरी महीने में सामने आया जिसमें सभी के बीच जमकर विवाद हुआ जो बी ई ओ  के माध्यम से डी ई ओ  तक पहुंचा इस पर बी ई ओ  श्रीमती वर्मा ने नवागढ़ बीईओ विजय लहरे  को मामले की जांच का जिम्मा सोप बीईओ श्री लहरों ने 19 जनवरी को जांच कर अपना प्रतिवेदन पत्र क्रमांक 25 19/ शिकायत जांच 2023 24 के माध्यम से डीईओ  को सौपा  जिसमें स्टाफ के बीच विवाद होने की पुष्टि हुई बीईओ  के प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ  ने 12 दिन बाद 1 फरवरी को पत्र क्रमांक 700 गोपीनी शिकायत जांच 2024 के माध्यम से शासकीय प्राथमिक शाला कुटरा  में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती शांता  प्रीति शर्मा को आगामी आदेश तक शासकीय प्राथमिक शाला अमोदा में अध्ययन कार्य के लिए भेजा गया !  इसी तरह पत्र क्रमांक 704 गोपनी शिकायत जांच 2024 के माध्यम से कुटरा के सहायक  शिक्षाक श्रीमती ज्योति तिवारी को प्रथमिक शाला कामता पत्र क्रमांक /710/गोप -शिकायत जाँच 2024 के आधार पर कुटरा के प्रधान पाठक श्रीमती प्रभावती राठौर को शासकीय प्राथमिक शाला गंगाजल अध्यापन कार्य के लिए भेजा गया सभी पात्र की सूचना संचालक लोक शिक्षक  कलेक्टर संयुक्त संचालक बिलासपुर तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को भेजा गया यहां तक तो सब ठीक है लेकिन अगले 12 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि डी ई ओ  श्रीमती वर्मा ने 12 फरवरी को पत्र क्रमांक 10 55 / गोपनी शिकायत जांच F-957/2024 के द्वारा स्कूल  के अन्यत्र भेजे गए सभी शिक्षकों के आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए फिर से वापसी कर दी इन 12 दिनों में घटनाक्रम की चर्चा शिक्षा जगत सहित आम जन के बीच बना हुआ है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad