लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - सायबर सेल जांजगीर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपये के धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने त्वरित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी शांति लाल सोनवानी उम्र 50 वर्ष निवासी पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा द्वारा गत दिवस 03 फरवरी को थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत दिवस 24 जनवरी को करीबन तीन बजे दोपहर दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आया और बोला कि हम लोगो का लिटिल फायनेंस बैंक के नाम से आफिस एस.बी.आई के सामने चाम्पा में है। हम लोग 08 प्रतिशत में पांच - छह लाख रूपये जमीन के एवज में दे देगें कहकर बताया था। इसके अलावा कुछ जमीन का कागजात लगेगा कहकर जमीन का दस्तावेज मांगा तो प्रार्थी द्वारा लोन के चाह में अपने जमीन का फोटोकापी के साथ में लोन हेतु मर्यादित जिला सहकारी बैक का ब्लेक चेक हस्ताक्षर किया हुआ दिया था। प्रार्थी द्वारा 29 जनवरी 2024 को धान मंडी में धान को बेचा था जिसका बिक्री रकम 0194723 रूपये खाते में जमा हुआ था। उसी दिनांक को करीबन सवा बजे मोबाईल के माध्यम से 0180000 रूपये कटने का मैसेज आया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर खाता धारक जितेन्द्र बघेल के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान जितेन्द्र बघेल को तकनीकी सहायता से बिलासपुर से पकड़ा। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि हेमंत कुमार भारद्धाज , दीपक टंडन एवं अन्य साथी के साथ एक शादी के क्रार्यक्रम में मिलने पर तुम्हारे खाता में पैसा डाल देते है जिसके ऐवज मे तुम्हे कमीशन प्राप्त होगा का लालच तथा पैसे दिये थे के आधार पर हेमंत भारद्धाज दीपक टंडन से पूछताछ पर अपने दो अन्य साथी के साथ मिलकर गांव-गांव जाकर लोगो को के.सी.सी, गृह निर्माण , पशर्नल लोन दिलाने के नाम पर लोगो से उनके जमीन का बी-1, खसरा , आधार कार्ड , पेन कार्ड तथा ब्लेक चेक लेकर उनके खाते का 06 माह का स्टेटमेंट उन्ही से निकलवाकर ब्लेंस राशि को उन्ही के चेक के माध्यम से निकाल कर आपस मे बांट लेते थे। धारा सदर अपराध पाये जाने पर अकलतरा पुलिस ने धोखाधड़ी संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों को विधिवत त्वरित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा एवं निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी ,सउनि रामप्रसाद बघेल , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह , राजकुमार चन्दा , विवेक सिह , आरक्षक गिरीश कश्यप , रोहित कहरा , महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले , महिला आरक्षक अंजना लकड़ा एवं थाना एवं साइयबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
हेमंत कुमार भारद्वाज उम्र 28 वर्ष निवासी तिफरा बिलासपुर जिला बिलासपुर , जितेन्द्र प्रताप बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी बेंदरकोना थाना रामपुर जिला कोरबा और दीपक कुमार टण्डन उम्र 22 साल निवासी सेवार थाना चकरभांठा जिला बिलासपुर (छग)
जिला पुलिस ने की अपील
जिला पुलिस जांजगीर चांपा ने आम जनता से अपील की है कि वर्तमान में धान खरीदी बिक्री का सीजन चल रहा है और किसान पैसा आहरण करने के लिये बैंक जाते हैं। उनके गांव तथा शहर क्षेत्र में कोई व्यक्ति लोन दिलाने संबंधी एवं अन्य प्रकार की पैसे दिलाने या डबल करने करने का लालच देकर बातचीत करता है। विश्वास दिलाता है तो संदिग्ध व्यक्ति सूचना तत्काल पुलिस को स्वयं या ग्राम सरपंच कोटवार तथा अन्य किसी के माध्यम से देवें। कृपया सावधान रहें सजग रहें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.