जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सैकड़ों वर्षों से लग रहा प्रसिद्ध मेला
गणेशगंज
सी एन आई न्यूज सिवनी/
लखनादौन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बाम्हनवाड़ा से लगे भैंसनवाही में पहाड़ी पर स्थित श्री सिद्ध बाबा मंदिर में सैकड़ों वर्षों से अधिक समय से लग रहे प्रसिद्ध मेला के अंतिम दिन रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहाड़ी में स्थित श्री सिद्धबाबा के दर्शन लाभ प्राप्त कर आयोजित मेले में लगी दुकानों में खरीददारी करते हुए मेले का लुत्फ उठाया जिसमें आसपास दर्जनों गांवों के साथ ही दूसरे जिलों के लोग यहां भारी संख्या में पहुंचते हैं ।
वही उपरोक्त मंदिर में रहने वाले पंडा मोहन यादव ने बताया की यहां प्रतिवर्ष तिल गणेश से तीन दिन मैला लगता था जो अब बढ़कर पांच दिनों तक मैला लग रहा है यहां हर पंद्रह दिन के अंतराल में अमावस्या पूर्णिमा को मढिया लगाई जाती हैं जिसमे बाबा के भक्त अपनी विभिन्न पारिवारिक समस्याओं के निवारण हेतू यहां आते हैं जहां बाबा के आश्रीवाद से लोगों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.