पिथौरा_ पिथौरा तहसील अधिवक्ता संघ का चुनाव 9 फरवरी 2024 को व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता कार्यालय में संपन्न होगा
तहसील अधिवक्ता संघ पिथौरा चुनाव वर्ष-2024 में कुल 9 पदो के लिए चुनाव होना है जिसमे अध्यक्ष के लिए 3 उम्मीदवार श्री नरेश्वर पटेल शैलानी, श्री मंगलसिंह परमार, श्री ठाकुर राम देवांगन, उपाध्यक्ष हेतु 5 उम्मीदवार (जिसमे 1 पद महिला उपाध्यक्ष पद आरक्षित) श्री मंगल सिंह परमार, श्री राहुल आजमानी, श्री तरुण पांडे, श्री राकेश दीक्षित ,सचिव हेतु 2 उम्मीदवार श्री राजू देवांगन एवं तरुण पांडे का चुनाव होना है जिसमे नाम वापसी का समय कल दिनांक 5/02/2024 समय 5.30 बजे तक होना है ।
उपरोक्त पद हेतु चुनाव 09/02/2024 को व्यवहार न्यायालय पिथौरा के अधिवक्ता कार्यालय में संपन्न होगा तथा निर्विरोध पद निम्न उपाध्यक्ष महिला श्रीमती क्षमा गोयल, कोषाध्यक्ष श्री टिकेंद्र प्रधान ,सह सचिव श्री खिरोद पटेल, ग्रंथालय सचिव श्री आलोक दुबे, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव श्री रविंदर आजमानी, कार्यकारिणी सदस्य श्री देवानंद महंती,श्री आलोक दुबे,श्री जय प्रकाश मिरी,श्री रमाकांत उपाध्याय,श्री साकेत अग्रवाल उक्त संपूर्ण जानकारी निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू एवं श्री अमन अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.