बनिया पारा स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार का दसवा स्थापना दिवस हर्षो उल्लास व धुमधाम से मनाया गया
तिल्दा नेवरा ( रिपोर्टर अजय नेताम ) तिल्दा नेवरा के स्टेशन रोड बनिया पारा में स्थित प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार का 10 वा स्थापना दिवस दिनांक 05 / फरवरी 2024 दिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम व उल्लास पूवर्क से मनाया गया मंदिर समिति के संरक्षक महेश अग्रवाल व उनकी पत्नी व भक्त गणो द्वारा सुबह 11 बजे से श्री लड्डू गोपाल जी का पुरोहित के मंत्रोचारण से विधी विधान पूवर्क पूजा अर्चना कर अभिषेक ,पूजा ,हवन,भोग एवम् आरती किया गया
जिसमें मंदिर परिवार के भक्त गण शामिल हुए आरती के पश्चात आम लंगर भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया मंदिर परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर महिला मानस मंडली के द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया संध्या 7 बजे श्री श्याम भजन बाल समिति नेवरा के सदस्यों ने अपने सुमधुर श्याम भजनों से सभी धर्म प्रेमियों का मन मंत्रमुग्ध किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.