डोंगरगांव
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् थाना डोगरगांव के ग्राम सीताकसा मे पुलिस विभाग के तत्वधान में कबड्डी खेल का किया गया आयोजन
सभी टीमो के लिये खाने का किया गया व्यवस्था ।
2.थाना क्षेत्र के कुल 08 टीमों ने खेल में लिया भाग। विजेता टीम क्रमश :
प्रथम पुरूस्कार ग्राम सीताकसा –ए 4000/- रूपये नगदी एवं ट्रॉफी
द्वितीय पुरूस्कार ग्राम मंगचुवा 3000/-रूपये नगदी एवं ट्रॉफी
तृतीय पुरूस्कार ग्राम सेमहरबांधा :- 2000/- रूपये नगदी एवं ट्रॉफी
चतुर्थ पुरूस्कार ग्राम आटरा :- 1000/- रूपये नगदी एवं ट्रॉफी
थाना डोंगरगांव – दिनांक 06.02.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में आज दिनांक 06.02.2024 को थाना डोंगरगांव के दुरस्थ ग्राम सीताकसा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् कबड्डी खेल का आयोजन किया गया। कब्ड्डी प्रतियोगिता मे ग्राम मंगचुवा , कांपा , तुर्रेगढ़ , सेमहरबांधा , सीताकसा-ए एवं बी , आटरा , खैरकट्टा ,के कुल 08 टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक जोश के साथ खेल में हिस्सा लिया। जिसमें ग्राम सीताकसा – ए एवं मंगचुवा के मध्य फायनल मैच खेला गया। फायनल में सीताकसा-ए की टीम ने जीत हासिल की। थाना प्रभारी थाना डोंगरगांव के द्वारा प्रथम ईनाम के रूप मे 4000 रूपये एवं द्वितीय ईनाम मंगचुवा टीम को 3000/-रूपये तृतीय सेमहरबांधा टीम को 2000/- रूपये ,चतुर्थ विजेता टीम ग्राम आटरा को 1000/- रूपये राशि व चारों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की हिदायत देकर भवष्यि में अच्छा खेल खेलने हेतु शुभकामना देकर खेल का समापन किया गया । कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच , पटेल , पंच, कोटवार , का विशेष योगदान रहा है ।
खेल को सुचारू रूप से चलाने में थाना डोंगरगांव पुलिस टीम एवं ग्राम सीताकसा के प्राचार्य प्रीतम कोठारी की सराहनीय भूमिका रही।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.