डोंगरगांव
डोंगरगांव विधानसभा ग्राम अमलीडीह सर्किल दीवान भेड़ी कोसरिया यादव समाज सम्मलेन वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पर पहुंचे विधायक
डोगरगांव विधानसभा क्षेत्र ग्राम अमलीडीह टप्पा के पावन धरा में एक दिवसीय सर्किल दीवान भेड़ी कोसरिया यादव समाज सम्मेलन वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें समस्त कोसरिया यादव बंधुओं युवा साथियों माताओं बहनों प्रेरणादायी बुर्जुगणो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं यादव समाज गण उपस्थित रहे तथा इस पश्चात आदर्श विवाह एक जोड़ा शादी का भी कार्यक्रम सफल हुआ यादव समाज के सम्मेलन में पहुंचे विधायक दलेश्वर साहू हाथों से यादव भवन का लोकार्पण किया गया कोसरिया यादव समाज सभी माता एवं बहनों बुजुर्ग युवा साथी उपस्थित थे साथ ही सामाजिक बच्चों के द्वारा सास्कृति राऊत नाचा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया भगवान राधा कृष्ण जी पूजा अर्चना एवं कलश शोभा यात्रा राऊत नृत्य के साथ मनाया गया क्षेत्र विधायक ने सर्किल कोसरिया यादव समाज के 3 लाख रुपए देने की बात की गई मुख्य अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू भावेश सिंह जनपद अध्यक्ष डोंगरगढ़ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा साहू जनपद उपाध्यक्ष डोगरगढ़ नरेंद्र वर्मा ग्राम पंचायत सरपंच ओमबाई लीलाराम कंवर कंसु राम यादव अध्यक्ष जिला यादव कोसरिया समाज वे सर्किल कोसरिया यादव समाज के अध्यक्ष लखन लाल यादव उपाध्यक्ष तीरथ राम यादव उपाध्यक्ष वाष्टिक यादव सचिव पन्ना लाल यादव समाज संरक्षक युवकराम यादव कोषाध्यक्ष धरमु राम यादव पुनाराम यादव रूप राम यादव रोहित यादव टोमन यादव गिरधर यादव दिनेश यादव एवं यादव समाज के और भी सदस्य मौजूद रहे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.