डोंगरगांव
डोंगरगांव विधानसभा ग्राम तिलईरवार टप्पा में श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह दिनांक 10 मार्च से 18 मार्च तक कथा प्रवाह
डोंगरगांव विधानसभा ग्राम तिलईरवार टप्पा के तत्वाधान में श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है स्थल रामनगर दुर्गा चौक फाग मंच महादेवधाम तिलईरवार में कथा वाचन प्रतिदिन दोपहर 1बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम तिलईरवार में आदर्श दिव्य ज्योतिधर्म मंच एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आनंदकंद श्री राधा कृष्ण भगवान की असीम अनुकंपा से श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचिका पुज्य दीदी पं.श्रीमती अंजू शर्मा जी के द्वारा किया जाएगा इस कलिकाल जीवन में श्री मद् भागवत रूपी मानसरोवर में डुबकी लगाकर अपने पारिवारिक जीवन सफल बनावे
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार दिनांक 10 मार्च रविवार वेदी कलश यात्रा गौकरण 11मार्च वराह अवतार 12 मार्च कपिल अवतार सतिमोह धुव चरित्र
13 मार्च बुधवार अजामिल कथा नरसिंग अवतार 14 मार्च वामन अवतार श्री कृष्णा जन्म 15 मार्च बाल लीला श्री कृष्ण विवाह 16 मार्च सुदामा चरित्र 17 मार्च राजा परीक्षित मोक्ष शोभा यात्रा 18 मार्च गीता तुलसी वर्षा पूर्णाहुति आयोजक आदर्श दिव्य धर्ममंच एवं समस्त ग्रामवासी तिलईरवार एवं सदस्यगण सरपंच संतोष निषाद टीकम यादव सुखचैन चन्द्रवंशी कृष्णा साहू ज्ञानेन्द्र शेखर अग्रवाल हेमंत पाल सहारे जितेन्द्र सिंह प्रताप सहारे खोरबाहरा सिन्हा मुरेली यादव रोहित यादव ललित यादव राजू यादव अशोक निषाद अजीत संतोष सहारे कंवर रामसुख साहू हेमराय पटेल चतुर वर्मा जनक यादव टीकम यादव एवं और भी सदस्य गण।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.