लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा थाने में शांति समिति की बैठक। होली हुडदंगियों पर होगी पुलिस की निगरानी, हुडदंगियों पर होगी कडी कार्यवाही
मुखौटा, तेज अवाज वाले भोपु बजने वाले पर करवाई आदर्श आचार संहिता का करे पालन, डीजे संचालको को दी गयी समझाईस लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागु हो गया है । व रंगो का त्योहार होली का पर्व को धुमधाम व शांति पूर्वक मनाये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति बैठक थाना प्रांगण में आहुत किया गया, जिसमें होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चर्चा एवं सुझाव मांगा गया। व्यवस्था को दुरूस्त रखने की बात कहे। सिमगा एसडीएम अंशुल वर्मा और तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने
जनप्रतिनिधियों, व्यापारी, नगरवासी पत्रकारो की उपस्थिति में बैठक हुआ । बैठक में होली पर्व शांति से मनाने के संबंधित चर्चा किया गया जिसमें तीन सवारी बाईक व तेज अवाज से हार्न व भोपु बजाने, मुखौटा पहनने, शराब पीकर हुडदंग करने के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा, किसी के उपर जबरदस्ती रंग न लगाये। होली का पर्व में , सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुँचाना अपराध है । जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि होलिका दहन के पूर्व ही वार्ड प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधी अपने मोहल्लेवासीयों को होली का पर्व शांति पूवर्क मनाने की अपील किया । पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करेगें
सिमगा थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने कहा महिलाओं या किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग डालना व जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने छेड़छाड करने वाले के विरूद्ध अपराध कायम कर कार्यवाही की जायेगी,
तेज गति से वाहन न चलाये जिससे दुर्धटना की आशंका हो तीन सवारी पर कडी कार्यवाही किया जायेगा तेज अवाज से हार्न का उपयोग न करे। बैठक के द्वारा डीजे संचालको को भी विशेष समझाईस दिया गया कि आदर्श आचार संहिता लागु है । बिना परमिशन के डीजे ना चलाये व समय का विशेष ध्यान रखे। सिमगा एसडीएम अंशुल वर्मा ने कहा की दुर्धटना से बचने के लिए पुलिस । बदमाशों की धरपकड़ किया जायेगा। पुलिस के द्वारा पूरे सिमगा एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्त किया जायेगा। नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड, पानी टेंकर की भी व्यवस्था किया जएगा
अगर किसी प्रकार के हुडदंग करते पाये गये तो उनके खिलाफ सक्त कार्यवाही किया जायेगा तथा जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया कि हुडदंगियों का किसी भी प्रकार से साथ न देवे। पुरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्रवासियो व , जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों से सहयोग करने की अपेक्षा की ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.