Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 22, 2024

सिमगा थाने में शांति समिति की बैठक। होली हुडदंगियों पर होगी पुलिस की निगरानी, हुडदंगियों पर होगी कडी कार्यवाही

 लोकेशन/सिमगा

रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू


सिमगा थाने में शांति समिति की बैठक। होली हुडदंगियों पर होगी पुलिस की निगरानी, हुडदंगियों पर होगी कडी कार्यवाही



मुखौटा, तेज अवाज वाले भोपु बजने वाले पर करवाई आदर्श आचार संहिता का करे पालन, डीजे संचालको को दी गयी समझाईस लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागु हो गया है । व रंगो का त्योहार होली का पर्व को धुमधाम व शांति पूर्वक मनाये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति बैठक थाना प्रांगण में आहुत किया गया, जिसमें होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चर्चा एवं सुझाव मांगा गया। व्यवस्था को दुरूस्त रखने की बात कहे। सिमगा एसडीएम अंशुल वर्मा और तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने


जनप्रतिनिधियों, व्यापारी, नगरवासी पत्रकारो की उपस्थिति में बैठक हुआ । बैठक में होली पर्व शांति से मनाने के संबंधित चर्चा किया गया जिसमें तीन सवारी बाईक व तेज अवाज से हार्न व भोपु बजाने, मुखौटा पहनने, शराब पीकर हुडदंग करने के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा, किसी के उपर जबरदस्ती रंग न लगाये। होली का पर्व में , सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुँचाना अपराध है । जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया कि होलिका दहन के पूर्व ही वार्ड प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधी अपने मोहल्लेवासीयों को होली का पर्व शांति पूवर्क  मनाने की अपील किया ।  पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करेगें

सिमगा थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे ने कहा महिलाओं या किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग डालना व जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने छेड़छाड करने वाले के विरूद्ध अपराध कायम कर कार्यवाही की जायेगी,

तेज गति से वाहन न चलाये जिससे दुर्धटना की आशंका हो तीन सवारी पर कडी कार्यवाही किया जायेगा तेज अवाज से हार्न का उपयोग न करे। बैठक के द्वारा डीजे संचालको को भी विशेष समझाईस दिया गया कि आदर्श आचार संहिता लागु है । बिना परमिशन के डीजे ना चलाये व समय का विशेष ध्यान रखे। सिमगा एसडीएम अंशुल वर्मा ने कहा की दुर्धटना से बचने के लिए पुलिस । बदमाशों की धरपकड़ किया जायेगा। पुलिस के द्वारा पूरे सिमगा एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्त किया जायेगा। नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड, पानी टेंकर की भी व्यवस्था किया जएगा

अगर किसी प्रकार के हुडदंग करते पाये गये तो उनके खिलाफ सक्त कार्यवाही किया जायेगा तथा जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया कि हुडदंगियों का किसी भी प्रकार से साथ न देवे। पुरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्रवासियो व , जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों से सहयोग करने की अपेक्षा की ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad