Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 22, 2024

थाना नवागढ, परपोडी, चंदनू एवं चौकी संबलपुर, देवकर परिसर में वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे शांति समिति का मीटिंग लेकर अपने - अपने गांव/शहर में सौहार्द एवं शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने हेतु अपील की गई

 थाना नवागढ, परपोडी, चंदनू एवं चौकी संबलपुर, देवकर परिसर में वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे शांति समिति का मीटिंग लेकर अपने - अपने गांव/शहर में सौहार्द एवं शांतिपूर्ण होली त्यौहार मनाने हेतु अपील की गई




  रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा//होली पर्व को लेकर बेमेतरा पुलिस द्वारा थाना/चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत किया गया, आर्दश आचार सहिंता के नियमों का पालन करते हुए, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, कमलनारायण शर्मा के मार्गदर्शन में नवागढ एसडीएम मुकेश कुमार गोड, तहसीलदार विनोद बंजारे, थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, थाना परपोडी प्रभारी उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, थाना चंदनू प्रभारी उप निरीक्षक यशवंत जंघेल, पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, चौकी देवकर प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद घृतलहरे, सउनि मोहन साहू, सउनि भानु प्रताप पटेल, तहसीलदार की उपस्थिति में आगामी होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये थाना नवागढ, परपोडी, चंदनू एवं चौकी संबलपुर, देवकर क्षेत्रांतर्गत के रहने वाले वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकगण, कोटवारो की उपस्थिति मे शांति समिति की मीटिंग ली गई । जिसमें अपने - अपने गांव /शहर में होलिका दहन सुरक्षित एवं खुले स्थान पर हो, आसपास बिजली के तार, पैरावट, भूसा, सकरी गलियों में न किया जाय। इसके अलावा बीच सडक पर भी होली न जलाए, जिससे यातायात एवं दुर्घटना से बचा जा सके। मुखौटा न लगाने कीचड, लिक्विड ज्वलनशील पदार्थ न लगाने, किसी भी पुरूष महिला के उपर जबरन रंग गुलाल न लगाने, कपडा न फाडने यातायात नियमो का पालन करने शराब पीकर वाहन न चलाने, झगडा विवाद न करने तथा किसी भी धर्म समाज के विरुद्ध उत्तेजक, अपमान जनक वाले पोस्ट ना डाली जावे ना ही ऐसी कोई पोस्ट को फॉरवर्ड की जावे इत्यादि समझाईस देकर शांति पूर्वक होली पर्व मनाने की अपील किया गया। तथा बैठक में होली त्यौहार में शहर/गांव की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह उपस्थित लोगों से किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad