राजनांदगांव
लोकसभा चुनाव तैयारी बैठक हुआ सम्पन्न
(जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की तैयारी में कल दिनांक 21/03/2024,को जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण(अनुसूचित जाति विभाग) के अहम बैठक बुलाया गया। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र -06 से कांग्रेस प्रत्याशी माननीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री को बनाए जाने पर राजनांदगांव पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति,हर्षित है बैठक संचालित करते हुए अजय मारकंडे ने कहा बैठक के मध्यम से मान भूपेश बघेल जी को यह भी भरोसा दिलाया है अनुसूचित जाति कांग्रेस पार्टी से साथ हमेशा खड़ा रहा और आज दोहरा उत्साह के साथ खड़ा है। ब्लॉक से बुथ हमारे कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष गोपी चंद गायकवाड जी सभी शीर्ष नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन करते हुए उत्बोधन किया, साथ ही शीर्ष नेताओ में पूर्व मंत्री माननीय धनेश पाटिला जी,विधायक डोंगरगढ़ माननीय हर्षिता स्वामी बघेल जी, पूर्व विधायक माननीय भुनेश्वर बघेल जी, ने हमे अस्वस्त किया कि हम हर प्रकार से जिला,ब्लॉक कार्यकर्ताओ के साथ है खड़े हैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे,हम हर बुथ तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।जिला प्रभारी पंकज बांधव जी बड़े ही विस्तार से कांग्रेस पार्टी,अनुसूचित जाति का तालमेल और क्यों जरूरी है कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा रहना या चुनाव में विशेष भागीदारी बनकर कांग्रेस को जितना है। जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष मान सूर्य कुमार खिलारी जी कहा सतनामी समाज भूपेश बघेल जी के खड़ा है,गंधर्व समाज प्रमुख माधो देवदास जी ने भी अपना पूरा समर्थ दिया,मान थानेश्वर पाटीला जी, प्रदेश महामंत्री,पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मान पदम कोठरी जी एवं राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र जी कहा की कांग्रेस है तो हम,डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष कुंभ जोशी जी के अन्य कई वक्ताओं ने अपनी राय समर्थ किया। बैठक में विशेष रूप उपस्थित रहे सुलोचना मारकंडे,गेंदलाल कुर्रे, गंगूराम डहरे, डोंगरगढ़ से मयूर हथेल, उत्तम देशलहरे गजाधर मंडले कृष्ण रात्रे, जीवन महिलंगे, पुनीत, गंगा मारकंडे, एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.