जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पत्नी से बचकर पति मोबाइल पर भेजता था मैसेज, मामला जब बिगड़ा तो
सी एन आई न्यूज
सिवनी। दिनांक 22/03/2024 पत्नी अपने पति की दीर्घायु व स्वस्थ रहने के लिए कहीं करवाचौथ व्रत रखती है तो कहीं वट सावित्री की पूजा करती है व अन्य पूजा पाठ करती है, लेकिन वर्तमान समय में पति अपनी पत्नी को धोखा देने से बाज नहीं आते और मोबाइल से अपनी दूसरी सेटिंग बाहर वाली को अपनी धर्मपत्नी की आंखों से बचते बचाते मैसेज भेजना, बातचीत करना जारी रखते हैं। जिसके कारण परिवार में तलाक की स्थिति तक निर्मित हो रही है।
ऐसा ही एक सिवनी शहर का मामला कोतवाली परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शुक्रवार को पहुंचा जहां पति-पत्नी और वो (सेटिंग) को बुलाया गया और तीनों को समझाइए दी जिस पर पति ने अपनी सेटिंग से आज के बाद से कभी भी मोबाइल में मैसेज नहीं भेजना व उसे किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखने की कसम खाई। तब जाकर मामला शांत हुआ परिवार टूटने से बचा है।
शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में 15 मामले रखे गए थे। जिनमें कई मामलों पर समझौता हुआ। इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ज्योति चौरसिया, हेड कांस्टेबल मीरा शरणागत, नगर महिला आरक्षक राखी डेहरिया, काउंसलर छिद्धि श्रीवास, सुश्री मीरा नामदेव, कांता ठाकुर उपस्थित थे।
*जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.