रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर ....सूर्यवंशी समाज के सहयोग से स्वराज कला मंच द्वारा विगत वर्षों के भारतीय इस वर्ष भी सूर्यवंशी पर्वत दान स्मृति महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के द्वितीय दिन में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले कुमारी पायल पलक प्रभात एवं अर्चना पारकर को सम्मानित किया गया तथा समाज के उत्कृष्ट कार्यक्रम कराने वालों का सम्मान के लिए हेमंत सूर्यवंशी रानी सूर्यवंशी बिहारी रोशन लहरे को सम्मानित किया गया।संध्या कालीन रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ दूसरा दिन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में उपस्थित श्याम कार्तिक भगत दर्वे रामरतन भारद्वाज नंदकुमार देव कुमार शगुन बनर्जी नीलकमल दूजराम गुडावन ईश्वर राजू धर्मेंद्र लश्कर सहित सूर्यवंशी समाज का सहयोग सराहनीय योगदान रहा इसकी जानकारी कार्यक्रम के संचालक रामायण सूर्यवंशी ने दिया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.